जांजगीर-चांपा,03 अप्रैल 2021(एचकेपी 24 न्यूज).कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में विभिन्न कर्मचारी संगठनो के जिला स्तरीय पदाधिकारियो से कहा कि कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कोविड-19, का टीका लगवाने के साथ-साथ शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी है। कलेक्टर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की रोकथाम करने की दिशा में अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण काफी मददगार साबित होगा। टीका लगाने के बाद भी मास्क लगाने, भीड़-भाड़ से बचने तथा शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है। क्योंकि टीका के दोनों खुराक लगने के करीब 15 दिन के बाद शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। स्वास्थ विभाग के निर्देशानुसार दोनों खुराक के बीच 45 दिन का अंतर रखा गया है। निर्धारित अवधि पूर्ण होने पर दुसरी खुराक भी अवश्य लें।
को-मार्बिट लोगों का टीकाकरण प्रथमिकता के साथ पहले करवायें-
कलेक्टर ने उपस्थित विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियों से कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले अपने संगठन के सदस्यों का टीकाकरण कराने में सहयोग करें। विभिन्न गंभीर बिमारियों से पीड़ितों (को-मार्बिट) का टीकाकरण प्रथमिकता के साथ पहले करवाएं। उन्होने बताया कि जिले में 170 टीकाकरण केन्द्रों के माध्यम से टीके लगाए जा रहे हैं। कोई भी व्यक्ति आधार कार्ड के साथ टीकाकरण केन्द्र पहुंच कर टीका लगवा सकते है। जरूरतमंद लोगो को टीकाकरण केन्द्र तक लाने के लिए वाहन व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया गया है।
धारा -144 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें- एसपी –
पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने कहा कि मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई सतत जारी रहेगी। इसके लिए नगरीय निकाय और पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। भीड़-भाड़ होने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं। जिले में धारा 144 लागू है । जिसका कड़ाई से पालन करवाया जा रहा है। निर्देशों के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिले में धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक कार्यक्रमों, खेल जैसे सार्वजनिक आयोजन प्रतिबंधित है।
खाना खाने या नाश्ता करने के बाद ही टीका लगवाए- सीएमएचओ –
सीएमएचओ डॉ एस आर बंजारे ने कहा कि खाना या नाश्ता करने के बाद ही टीका लगवाएं। टीकाकरण केन्द्र में थोड़ा इन्तजार करना पड़ सकता है। गंभीर बीमारियो से पीड़ित व्यक्ति टीकाकरण के पूर्व अपने डाॅक्टर से सलाह ले सकते हैैं। टीका लगाने के बाद बुखार की टेबलेट दी जाती है। टीका लगने के बाद बुखार आना समान्य प्रक्रिया है। बुखार आने पर टेबलेट ले सकते है।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलक्टर श्रीमती लीना कोसम, टीकाकरण के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री करूण डहरिया, सहायक नोडल डाॅ पुष्पेन्द्र लहरें, छत्तीसगढ़ शासकीय तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, वाहन चालक कल्याण संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ, ग्राम पंचायत सचिव संघ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ, हैंडपंप टेक्नीशियन कर्मचारी संघ सहित विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी उपस्थित थे।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …