डभरा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।क्रेशर उद्योग संचालकों के द्वारा गिट्टी निकालने के लिए हैवी ब्लास्टिंग किए जाने से सिरियागढ गांव के राठापाली मुहल्लावासी दहशत का साएं में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हो रहे है।जन हित का दृष्टिकोण से हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने खदानों की लीज,सीमांकन और ब्लास्टिंग को लेकर सभी तरह की आवश्यक महत्वपूर्ण जानकारियां तत्काल लेकर तय लीज से ज्यादा जमीन पर खनन और नियमों के खिलाफ ब्लास्टिंग करने पाए जाने का स्थिति में सम्बंधित क्रेशर उद्योग संचालको के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने पीएमओ,सीएमओ,कलेक्टर एवं एसडीएम को पत्र लिखा है।
Check Also
मालखरौदा सक्ती:-ग्राम चरौदा का मैन रोड से तालाब की ओर 17.00 लाख रुपए की लागत से बनाए गए सी.सी.रोड निर्माण कार्य में निम्न स्तर का घटिया गुणवत्ताविहीन सामग्री उपयोग किए जाने एवं एस्टीमेट का अनदेखी कर निर्माण कार्य पूर्ण करने किए जाने के कारण सी.सी.रोड में जगह-जगह दरारे उभरने शुरु होने एवं सीमेंटेड मटेरियल का उखड़ने शुरु होने की मामला का जांच करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने संचालक पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़,कलेक्टर,सीईओ जिला पंचायत एवं जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को लिखा पत्र…
🔊 Listen to this मालखरौदा सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम चरौदा का मैन रोड से तालाब की …