Breaking News
- सक्ती:- सक्ती,मालखरौदा,डभरा एवं जैजैपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य में खराब पड़े सीबीसी टेस्ट मशीन के कारण गर्भवती महिलाओ को होने वाली परेशानियो को स्वत:संज्ञान में लेते हुए हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के फाउण्डर सह डायरेक्टर हिन्देश कुमार यादव ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री छ.ग.शासन तथा संचालक स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ को गर्भवती महिलाओ का समस्या को निराकरण करवाने आवश्यक मरम्मत करवा कर ठीक करवा कर गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सीबीसी टेस्ट मशीन का लाभ दिलवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने लिखा पत्र…
- जैजैपुर-सक्ती:- उप डाकघर जैजैपुर मे व्याप्त भारी अव्यवस्थाओ को लेकर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन का अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन के द्वारा पत्र लिख कर लिखित रुप से शिकायत किए जाने के पश्चात् अधीक्षक डाकघर बिलासपुर संभाग ने उप संभागीय निरीक्षक डाक सक्ती उप संभाग को मामला का जांच कर आगे का कार्यवाही हेतु जांच प्रतिवेदन प्रेषित करने जारी की पत्र…
- मालखरौदा-सक्ती:- नरियरा धान उपार्जन केन्द्र मे प्रति 40 किलोग्राम का बोरा मे करीब 01 किलोग्राम से अधिक का अतिरिक्त धान तौल करवा रहा धान उपार्जन केन्द्र प्रभारी..किसानो को हो रहा प्रति क्विंटल करीब 03 किलोग्राम वजन धान का नुकसान..किसानो का हित के दृष्टिकोण से हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने एसडीएम मालखरौदा को पत्र लिख कर धान उपार्जन केन्द्र नरियरा मे तय निर्धारित नियमानुसार प्रति बोरा धान का तौल करने के बजाय अतिरिक्त वजन धान तौल करवाने वाला धान उपार्जन केन्द्र नरियरा प्रभारी के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के साथ-साथ ही किसानो का प्रति 40 किलोग्राम का बोरा मे तय निर्धारित नियमानुसार किलोग्राम वजन धान तौल करवाने सुनिश्चित करने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने का रखा मांग…
- मालखरौदा-डभरा:- एकीकृत बाल विकास परियोजना मालखरौदा अंतर्गत आने वाले 45 एवं डभरा अंतर्गत आने वाले 97 आंगनबाड़ी केन्द्र शासकीय भवनविहीन..जैसे-तैसे कर जुगाड का भवनो मे की जा रही शासकीय भवनविहीन आंगनबाड़ी केन्द्रो का संचालन..नौनिहालो का हित के दृष्टिकोण से शासकीय आंगनबाड़ी केन्द्र भवन नव निर्माण कार्य करवाने शासन स्तर एवं प्रशासन स्तर पर आवश्यक कार्यवाही प्रक्रिया करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के फाउण्डर सह डायरेक्टर हिन्देश कुमार यादव ने महिला एवं बाल विकास मंत्री छ.ग.शासन एवं संचालक महिला एवं बाल विकास छत्तीसगढ़ को लिखा पत्र…
- जैजैपुर:- उप डाकघर मे अहसान के तरह कर रहे कर्मचारी कार्य,पोस्ट करने का काउंटर में अनुभवविहीन कनिष्ठ नौसिखिया का ड्यूटी लगाने विलम्ब से हो रहा पोस्ट का कार्य,करंटयुक्त अनेकों तार के समीप पोस्ट काउंटर का मुख्य व्दार होने से हर पल हादसा का संभावना,उप डाकघर में आनलाईन भुगतान सुविधा उपलब्ध नहीं होने एवं चिल्हर नहीं होने के स्थिति निर्मित होने पर ग्राहकों को लौटा रहे वापस,उप डाकघर का प्रिंटर मशीन से स्पष्ट साफ अक्षर से प्रिंटेड नहीं मिल रहे रसीद,हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने अधीक्षक डाकघर बिलासपुर संभाग को उप डाकघर जैजैपुर के मनमानी कार्य शैली अपनाने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं व्यवस्था में सुधार लाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने लिखा पत्र…
- सक्ती:- डूमरपारा (बाराद्वार)हल्का पटवारी का मुख्यालय में निवास नहीं करने,कार्यालय आना-जाना करने का निर्धारित समय नही होने,सामान्य काम के लिए लोगों को 15-15/20-20 दिनो तक आज जाऊंगा कल जाऊंगा कार्यालय करके लोगों को घूमाने,मोबाईल कॉल से संपर्क करने पर आज बहुंत बीजी हूं कल देखता हूं परसों देखता हूं बोल कर लोगों को कार्यालय का चक्कर कटवा कर परेशान करने वाला पटवारी के खिलाफ जनहित का दृष्टिकोण से नियमानुसार उचित कार्यवाही कर पटवारी का मनमानी कार्य शैली में सुधार करवाने एवं मुख्यालय में निवास कराने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं एसडीएम को लिखा पत्र…