Home
उत्तर प्रदेश
उत्तराखंड
ओडिशा
गुजरात
छत्तीसगढ़
झारखंड
पंजाब
बिहार
मध्य प्रदेश
राजस्थान
हरियाणा
Our Team
Contact Us
HKP24News Online News Portal
Home
खास खबर
जैजैपुर:- उप डाकघर मे अहसान के तरह कर रहे कर्मचारी कार्य,पोस्ट करने का काउंटर में अनुभवविहीन कनिष्ठ नौसिखिया का ड्यूटी लगाने विलम्ब से हो रहा पोस्ट का कार्य,करंटयुक्त अनेकों तार के समीप पोस्ट काउंटर का मुख्य व्दार होने से हर पल हादसा का संभावना,उप डाकघर में आनलाईन भुगतान सुविधा उपलब्ध नहीं होने एवं चिल्हर नहीं होने के स्थिति निर्मित होने पर ग्राहकों को लौटा रहे वापस,उप डाकघर का प्रिंटर मशीन से स्पष्ट साफ अक्षर से प्रिंटेड नहीं मिल रहे रसीद,हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने अधीक्षक डाकघर बिलासपुर संभाग को उप डाकघर जैजैपुर के मनमानी कार्य शैली अपनाने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं व्यवस्था में सुधार लाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने लिखा पत्र…
November 21, 2025
डभरा-सक्ती:- आवश्यक पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा सामग्री उपयोग करने के लिए उपलब्ध नहीं करवाए जाने के कारण दिनांक 07/10/2025 को रात्रि करीब 08.00 बजे 04 कर्मचारियो के मौत एवं 06 कर्मचारियों के गंभीर रुप से घायल होने का दोषी मेसर्स आर.के.एम.पावजेन प्राईवेट लिमिटेड उच्चपिण्डा प्रबंधन के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के सम्बंध मे श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार को हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ संस्थापक सह निर्देशक हिन्देश कुमार यादव के व्दारा पत्र लिखे जाने के पश्चात् श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के सहायक निदेशक ताशी डोलमा ने मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ सरकार को मामला में नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए जारी की पत्र…
October 29, 2025
डभरा:- शापूमावि नवापारा(म)में सहायक शिक्षक विज्ञान का पद ही नहीं होने के बावजूद सहायक शिक्षक विज्ञान मूल शाला शासकीय हाई स्कूल सिंघीतराई को अध्यापन व्यवस्था हेतु नियम विरुद्ध कर दी पदस्थ..17 दर्ज संख्या एवं प्रधान पाठक सहित कुल 04 पदस्थ शिक्षकों वाला विद्यालय में 01 अतिरिक्त सहायक शिक्षक विज्ञान को व्यवस्था में पदस्थ कल 05 शिक्षकों का पदस्थ किए जाने समझ से परे..शापूमावि में सहायक शिक्षक विज्ञान का पद नहीं होने के बावजूद 01 अतिरिक्त शिक्षक सहायक शिक्षक विज्ञान को पदस्थ किए जाने के मामला का जिला स्तरीय विशेष जांच टीम गठित कर जांच करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एवं डीईओ को लिखा पत्र…
August 21, 2025
जैजैपुर:- संकुल प्रभारी एवं शैक्षिक सम्वन्यक के द्वारा बीना नियमानुसार राशि का व्यय किए कागजी खानापूर्ति कर मिलीभगत करते हुए वित्तीय अनियमितता किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर आरटीआई से मांगी गई जानकारी में प्राप्त बिल वाउचर एवं केशबुक का अवलोकन करने उपरांत वित्तीय अनियमितता किए जाने की आशंका बढ़ने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने वित्तीय वर्ष 2020-21,2021-22,2022-23,2023-24,2024-25 का सीआरसी अनुदान मद के राशि का संकुल स्त्रोत केन्द्र समग्र शिक्षा आमगांव का जिला स्तरीय विशेष जांच टीम गठित कर भौतिक सत्यापन करवा कर नियमानुसार उचित करने कलेक्टर एवं डीईओ को लिखा पत्र…
August 21, 2025
डभरा:-शा.प्रा.शा.नवापारा (म) के नव निर्मित शाला भवन को विगत लगभग 05 वर्षो से गोदाम सोसायटी के रुप में की जा रही उपयोग..बच्चो ने एक दिवस भी उनके लिए बनाए गए नए शाला भवन का नहीं किए उपयोग..नव निर्मित शाला भवन को सम्बंधित प्रधान पाठक को नहीं की गयी हैंडओवर..जुगाड के शापूमाशा का भवन में पाली व्यवस्था के तहत् शाप्राशा के बच्चे पढ़ाई लिखाई करने को मजबूर..बच्चो को उनका हक से विगत 05 वर्षो से वंचित करवाते हुए शाला भवन का गोदाम सोसायटी के रुप में उपयोग करवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के साथ ही तत्काल शाला भवन में संचालित किए जा रहे गोदाम सोसायटी का संचालन बन्द करवा कर उक्त भवन में शा.प्रा.शा.के बच्चो का कक्षा संचालन शुरु करवाने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर को लिखा पत्र…
July 21, 2025
मालखरौदा:-मौसमी बीमारी(उल्टी,दस्त) के रोकथाम एवं ईलाज हेतु उप स्वास्थ्य केन्द्र सिंघरा के सम्बंधित ग्राम चांटीपाली का ग्राम पंचायत भवन में लगाए गए शिविर में एमबीबीएस चिकित्सक,महिला/पुरुष आरएमए का ड्यूटी लगाने के बजाय सिर्फ आरएचओ,सीएचओ का शिफ्ट वाईज एक पुरुष आरएमए,बीईटीओ एवं सेक्टर पर्यवेक्षक के मार्गदर्शन में कार्य करने खण्ड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जारी किए गए आदेश में आंशिक संशोधन करवाते हुए एमबीबीएस चिकित्सक एवं महिला/पुरुष आरएमए का शिफ्ट वाईज ड्यूटी लगवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर को लिखा पत्र…
July 9, 2025
मालखरौदा:-सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की ड्यूटी में तैनात कर्मचारी एवं अधिकारी की लापरवाही से नवजात की दर्दनाक मौत होने एवं अस्पताल स्टॉफ पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का नवजात की पिता का आरोप लगाए जाने की मानवता को शर्मसार करने वाला हृदय विदारक घटना को स्वत:संज्ञान में लेते हुए हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने मानवता को शर्मसार करने वाला हृदय विदारक घटना का जांच करवा कर दोषियो के खिलाफ घटना का पुनरावृत्ति नहीं होने देने सुनिश्चित करने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री,संचालक स्वास्थ्य सेवाये,कलेक्टर, संचालक संभागीय स्वास्थ्य सेवाये,सीएमएचओ, जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं केंद्रीयकृत लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली (CPGRAMS) को लिखा पत्र…
November 4, 2024
प्रदेश
मालखरौदा:- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फगुरम मे पदस्थ पुरुष आरएमए का मनमानी चरम पर…!फगुरम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रमे ड्यूटी समय पर उपस्थित होकर चिकित्सकीय कार्य करने के बजाय डभरा एवं मालखरौदा मे आते है नजर..पुरुष आरएमए के मनमानी कार्य शैली से लोग परेशान..लोगो के समस्या का संज्ञान में आने पर पुरुष आरएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करवा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फगुरम ड्यूटी समय पर उपस्थित होकर चिकित्सकीय कार्य करने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाये,कलेक्टर,एसडीएम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखा पत्र…
3 hours ago
मालखरौदा:- धान खरीदी केन्द्र पोता में धान खरीदी वर्ष 2025-26 में 615 किसानों का 31412.80 क्विंटल स्वर्णा एवं 17575.60 क्विंटल मोटा धान का हुआ खरीदी…शांति पूर्ण ढंग से धान खरीदी प्रक्रिया को संपन्न करवाने में सहयोग देने वाले ग्राम पोता एवं ग्राम मोहतरा का किसानो के प्रति धान खरीदी केन्द्र प्रभारी अनिल गभेल ने व्यक्त की आभार…
1 day ago
जैजैपुर:- ग्राम कचन्दा का प्री.मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में डीएमएफ(जिला खनिज संस्थान न्यास मद) से 17.06 लाख रुपए की लागत से अभी हाल ही मे निर्माण करवाए गए अहाता चढा भ्रष्टाचार का भेंट..निर्माण कार्य पूर्ण होने का कुछ ही दिवस पश्चात् नवनिर्मित अहाता मे जगह-जगह उभरने शुरु होने लगी दरारे..निर्माण एजेंसी का शेष भुगतान पर तत्काल रोक लगवाते हुए अहाता निर्माण कार्य का गुणवत्ता तकनीकी जांच करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास जिला सक्ती को लिखा पत्र…
6 days ago
मालखरौदा:- वरिष्ठ युवा आरटीआई एक्टिविस्ट सुनिल कुमार बर्मन को सूचना का अधिकार कानून 2005 के तहत् अलग-अलग 03 आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रमाणित छायाप्रति मे मांगी गई जानकारी को 30 दिवस के भीतर उपलब्ध करवाने के बजाय लिखित रुप से छ.ग.राज्य सूचना आयोग से शिकायत किए जाने के उपरांत आयोग का पत्र जारी होने के बाद मूल आवेदन पत्र दिनांक 18/08/2023 से अति विलम्ब ढाई वर्ष पश्चात् मांगी गई जानकारी छायाप्रति मे उपलब्ध करवाने वाला जन सूचना अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपिया के खिलाफ सूचना का अधिकार कानून 2005 की धारा 20(1) के तहत् उचित जुर्माना लगाने,धारा 20(2) के तहत् अनुशासनात्मक कार्यवाही करने एवं 19(8) के तहत् आवेदक को उचित मुआवजा दिलवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने लिखा पत्र…
1 week ago
मालखरौदा:- ग्राम सकर्रा का सोनादुला एवं बुन्देली की ओर जाने के मार्ग का चौक के समीप सड़क किनारे की हिस्सा का बीना खुदाई किए सड़क का सामंतर ही बनाए जा रहे नाली निर्माण कार्य को तत्काल रोक लगवाते हुए नाली निर्माण कार्य को सडक किनारे के हिस्सा का खुदाई करवा कर सडक में बारिश होने के दौरान जमाव होने वाले पानी का बहाव होने योग्य ढक्कनयुक्त नाली का निर्माण कार्य करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक सह निर्देशक हिन्देश कुमार यादव ने एसडीएम को लिखा पत्र…
1 week ago
मालखरौदा:- वरिष्ठ युवा आरटीआई एक्टिविस्ट सुनिल कुमार बर्मन को सूचना का अधिकार कानून 2005 के तहत् आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रमाणित छायाप्रति मे शिक्षा सत्र 2022-23 के शिक्षक दैनिक डायरी का जानकारी को 30 दिवस के भीतर उपलब्ध करवाने के बजाय लिखित रुप से छ.ग.राज्य सूचना आयोग से शिकायत किए जाने के उपरांत आयोग का पत्र जारी होने के बाद मूल आवेदन पत्र दिनांक 16/08/2023 से अति विलम्ब 887 दिवस पश्चात् मांगी गई जानकारी छायाप्रति मे उपलब्ध करवाने वाला जन सूचना अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फगुरम के खिलाफ सूचना का अधिकार कानून 2005 की धारा 20(1) के तहत् उचित जुर्माना लगाने,धारा 20(2) के तहत् अनुशासनात्मक कार्यवाही करने एवं 19(8) के तहत् आवेदक को उचित मुआवजा दिलवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने लिखा पत्र…
1 week ago
डभरा :- पुटीडीह धान खरीदी केन्द्र प्रभारी औसतन एक से डेढ़ किलोग्राम अधिक धान का वजन तौल करवा कर किसानो का कर रहा आर्थिक रुप से शोषण..पूर्व में किसानों का तौल कर खरीदी किए गए अधिक वजन धान को धान खरीदी केन्द्र प्रभारी से रिकवरी कर किसानो को वापसी करवाने के साथ ही धान खरीदी केन्द्र प्रभारी के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जनशिकायत निवारण विभाग,कलेक्टर,एसडीएम,जिला खाद्य अधिकारी एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं को लिखा पत्र…
2 weeks ago
देश
मालखरौदा-सक्ती:-बन्दोरा धान उपार्जन केन्द्र में नियम विरुद्ध प्रति बोरा 41 किलो 500 ग्राम की जा रही तौल,इलेक्ट्रॉनिक वजन तौल मशीन में गड़बड़ी किए जाने की आशंका व्यक्त कर रहे किसान,अतिरिक्त धान को निकालने के पश्चात् विलम्ब से की जा रही बोरा की सिलाई,केन्द्र में सुविधा के नाम पर किसानों के लिए कुछ भी सुविधा नहीं,बन्दोरा धान उपार्जन केन्द्र में व्याप्त भारी अव्यवस्था को दूर करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जन शिकायत निवारण विभाग छ.ग.शासन,संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग तथा कलेक्टर को पत्र लिखने के पश्चात् कलेक्टर ने सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं को नियमानुसार उचित कार्यवाही करने दिए निर्देश…
January 9, 2025
रायपुर:-रायगढ-गोंदिया(12069),गोंदिया-रायगढ(12070) जन शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने के दौरान होने वाला लेट-लतीफी के कारण यात्रियों को होने वाला समस्या का निराकरण करवाने के सम्बंध में हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजि.)के संस्थापक एंव संरक्षक श्री हिन्देश कुमार यादव जी का निर्देशानुसार संगठन के अध्यक्ष श्री सुनिल कुमार बर्मन जी ने केन्द्रीय रेल मंत्री भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव जी को लिखा पत्र…
May 12, 2022
आरटीआई{रतलाम} -:जानकारी नहीं देने पर टीआईटी के इंजीनियर एंव लिपिक पर 25 हजार रूपए का जुर्माना…
May 25, 2019
जम्मू-पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन,अग्रणी चौकियों,गांवों को बनाया निशाना…
May 5, 2019
नई दिल्ली-महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में 15 जवान शहीद सहित एक ड्राइवर शहीद…
May 1, 2019
नई दिल्ली:-hkp24news.com विशेष-दसवीं पास ससुर और अनपढ़ सास ने बहू अदिति को दी हौसला तो अदिति IAS बन समाज में रोशन की नाम…
April 19, 2019
नई दिल्ली-चुनाव आयोग के काम और उसकी ताकत के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढिए hkp24news.com की पूरी रिपोर्ट…
April 16, 2019
टेक्नोलॉजी
स्पोर्ट्स
रोजगार
स्वाथ्य सेहत
वोटिंग
शिक्षा
सोशल मीडिया
वायरल
LIVE TV
About Us
Breaking News
मालखरौदा:- प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फगुरम मे पदस्थ पुरुष आरएमए का मनमानी चरम पर…!फगुरम प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रमे ड्यूटी समय पर उपस्थित होकर चिकित्सकीय कार्य करने के बजाय डभरा एवं मालखरौदा मे आते है नजर..पुरुष आरएमए के मनमानी कार्य शैली से लोग परेशान..लोगो के समस्या का संज्ञान में आने पर पुरुष आरएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी करवा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र फगुरम ड्यूटी समय पर उपस्थित होकर चिकित्सकीय कार्य करने सुनिश्चित करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाये,कलेक्टर,एसडीएम एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को लिखा पत्र…
मालखरौदा:- धान खरीदी केन्द्र पोता में धान खरीदी वर्ष 2025-26 में 615 किसानों का 31412.80 क्विंटल स्वर्णा एवं 17575.60 क्विंटल मोटा धान का हुआ खरीदी…शांति पूर्ण ढंग से धान खरीदी प्रक्रिया को संपन्न करवाने में सहयोग देने वाले ग्राम पोता एवं ग्राम मोहतरा का किसानो के प्रति धान खरीदी केन्द्र प्रभारी अनिल गभेल ने व्यक्त की आभार…
जैजैपुर:- ग्राम कचन्दा का प्री.मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में डीएमएफ(जिला खनिज संस्थान न्यास मद) से 17.06 लाख रुपए की लागत से अभी हाल ही मे निर्माण करवाए गए अहाता चढा भ्रष्टाचार का भेंट..निर्माण कार्य पूर्ण होने का कुछ ही दिवस पश्चात् नवनिर्मित अहाता मे जगह-जगह उभरने शुरु होने लगी दरारे..निर्माण एजेंसी का शेष भुगतान पर तत्काल रोक लगवाते हुए अहाता निर्माण कार्य का गुणवत्ता तकनीकी जांच करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास जिला सक्ती को लिखा पत्र…
मालखरौदा:- वरिष्ठ युवा आरटीआई एक्टिविस्ट सुनिल कुमार बर्मन को सूचना का अधिकार कानून 2005 के तहत् अलग-अलग 03 आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रमाणित छायाप्रति मे मांगी गई जानकारी को 30 दिवस के भीतर उपलब्ध करवाने के बजाय लिखित रुप से छ.ग.राज्य सूचना आयोग से शिकायत किए जाने के उपरांत आयोग का पत्र जारी होने के बाद मूल आवेदन पत्र दिनांक 18/08/2023 से अति विलम्ब ढाई वर्ष पश्चात् मांगी गई जानकारी छायाप्रति मे उपलब्ध करवाने वाला जन सूचना अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपिया के खिलाफ सूचना का अधिकार कानून 2005 की धारा 20(1) के तहत् उचित जुर्माना लगाने,धारा 20(2) के तहत् अनुशासनात्मक कार्यवाही करने एवं 19(8) के तहत् आवेदक को उचित मुआवजा दिलवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने लिखा पत्र…
मालखरौदा:- ग्राम सकर्रा का सोनादुला एवं बुन्देली की ओर जाने के मार्ग का चौक के समीप सड़क किनारे की हिस्सा का बीना खुदाई किए सड़क का सामंतर ही बनाए जा रहे नाली निर्माण कार्य को तत्काल रोक लगवाते हुए नाली निर्माण कार्य को सडक किनारे के हिस्सा का खुदाई करवा कर सडक में बारिश होने के दौरान जमाव होने वाले पानी का बहाव होने योग्य ढक्कनयुक्त नाली का निर्माण कार्य करवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के संस्थापक सह निर्देशक हिन्देश कुमार यादव ने एसडीएम को लिखा पत्र…
मालखरौदा:- वरिष्ठ युवा आरटीआई एक्टिविस्ट सुनिल कुमार बर्मन को सूचना का अधिकार कानून 2005 के तहत् आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रमाणित छायाप्रति मे शिक्षा सत्र 2022-23 के शिक्षक दैनिक डायरी का जानकारी को 30 दिवस के भीतर उपलब्ध करवाने के बजाय लिखित रुप से छ.ग.राज्य सूचना आयोग से शिकायत किए जाने के उपरांत आयोग का पत्र जारी होने के बाद मूल आवेदन पत्र दिनांक 16/08/2023 से अति विलम्ब 887 दिवस पश्चात् मांगी गई जानकारी छायाप्रति मे उपलब्ध करवाने वाला जन सूचना अधिकारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फगुरम के खिलाफ सूचना का अधिकार कानून 2005 की धारा 20(1) के तहत् उचित जुर्माना लगाने,धारा 20(2) के तहत् अनुशासनात्मक कार्यवाही करने एवं 19(8) के तहत् आवेदक को उचित मुआवजा दिलवाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने लिखा पत्र…
LIVE TV
Not Found
Apologies, but the page you requested could not be found. Perhaps searching will help.