मालखरौदा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम पंचायत चिखली के आश्रित ग्राम बड़े कोट का मैन रोड से शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर की ओर लाख रुपए की लागत से बनाए गए नव निर्मित सी.सी.रोड निर्माण कार्य में निम्न स्तर का घटिया गुणवत्ताविहीन सामग्री उपयोग किए जाने एवं एस्टीमेट का अनदेखी कर निर्माण कार्य पूर्ण करने किए जाने के कारण नव निर्मित सी.सी.रोड में हल्की-हल्की दरारे उभरने शुरु होने की मामला का जांच करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने संचालक पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़,कलेक्टर,सीईओ जिला पंचायत एवं जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखा है।
Check Also
मालखरौदा सक्ती:-ग्राम चरौदा का मैन रोड से तालाब की ओर 17.00 लाख रुपए की लागत से बनाए गए सी.सी.रोड निर्माण कार्य में निम्न स्तर का घटिया गुणवत्ताविहीन सामग्री उपयोग किए जाने एवं एस्टीमेट का अनदेखी कर निर्माण कार्य पूर्ण करने किए जाने के कारण सी.सी.रोड में जगह-जगह दरारे उभरने शुरु होने एवं सीमेंटेड मटेरियल का उखड़ने शुरु होने की मामला का जांच करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने संचालक पंचायत संचालनालय छत्तीसगढ़,कलेक्टर,सीईओ जिला पंचायत एवं जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को लिखा पत्र…
🔊 Listen to this मालखरौदा सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम चरौदा का मैन रोड से तालाब की …