जैजैपुर-सक्ती:-किराए के मकान का अपर्याप्त जगह महज तीन कमरों में नर्सरी से कक्षा 8 वी तक के 130 विद्यालयीन छात्र-छात्राओं का नियम कानून को ताक पर रखते हुए जैसे पाए वैसे अध्यापन कार्य करवाने वाला सन साईन पब्लिक स्कूल काशीगढ का संचालक के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन,कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को लिखा पत्र…
September 12, 2024356 Views
जैजैपुर-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।किराए के मकान का अपर्याप्त जगह महज तीन कमरों में नर्सरी से कक्षा 8 वी तक के 130 विद्यालयीन छात्र-छात्राओं का नियम कानून को ताक पर रखते हुए जैसे पाए वैसे अध्यापन कार्य करवाने वाला सन साईन पब्लिक स्कूल काशीगढ का संचालक के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन,कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है।