मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की ड्यूटी में तैनात कर्मचारी एवं अधिकारी की लापरवाही से नवजात की दर्दनाक मौत होने एवं अस्पताल स्टॉफ पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का नवजात की पिता का आरोप लगाए जाने की मानवता को शर्मसार करने वाला हृदय विदारक घटना को स्वत:संज्ञान में लेते हुए हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने मानवता को शर्मसार करने वाला हृदय विदारक घटना का जांच करवा कर दोषियो के खिलाफ घटना का पुनरावृत्ति नहीं होने देने सुनिश्चित करने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री,संचालक स्वास्थ्य सेवाये,कलेक्टर, संचालक संभागीय स्वास्थ्य सेवाये,सीएमएचओ, जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं केंद्रीयकृत लोक शिकायत निवारण एवं निगरानी प्रणाली (CPGRAMS) को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal




