सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा,11 मार्च 2021(एचकेपी 24 न्यूज).कोविड-19,वैक्सीन का दूसरा डोज लगने के 15 दिन बाद शरीर में एंटी बाडी विकसित होती है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोस जिला चिकित्सालय के टीकाकरण केंद्र में 8 मार्च,2021 को लगवाया था। दूसरा डोस लगवाने के 3 दिन बाद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। दूसरा डोज लगने के दो सप्ताह बाद ही शरीर में एंटीबॉडी डेवलप होती है। कलेक्टर को दूसरा डोज लगवाए आज केवल तीन दिन ही हुए हैं। इसे लेकर सोसल मीडिया पर कतिपय लोगों द्वारा भ्रामक खबर वायरल की जा रही है कि कलेक्टर को कोविड का दो टीका लगने के बाद भी उनकी कोरोना रिपोर्ट पाज़ीटिव आई है और इससे वैक्सीन के असर पर प्रश्न चिन्ह लगाया जा रहा है जो सर्वथा भ्रामक और अनुचित है।
संपर्क में आए सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट कराएं – कलेक्टर
कलेक्टर ने ट्वीट कर बताया है कि उनका कोरोना टेस्ट पाजिटिव आया है। पिछले दिनोंं उनके संपर्क में आए सभी लोग कोरोना टेस्ट अवश्य कराएं। स्वयं को और परिवार को भी सुरक्षित रखें।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना टेस्ट रिपोर्ट आने के पूर्व तक अपने आप को आइसोलेट कर कर रखें। वल्र्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन के स्टेट टीम लीडर श्री प्रनीत फटाले ने बताया कि जिनका कोविड टीकाकरण किया जा चुका है उन्हें भी कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन आवश्यक रूप से करना है क्योंकि लापरवाही घातक साबित हो सकती है। उन्होने कहा कि टीकाकरण के प्रथम डोज के उपरांत द्वितीय डोज 28 दिनों के बाद लेना है । दोनों ही डोज लग जाने के 15 दिनों के बाद ही शरीर में एन्टीबॉडी डेवलप होती है।