Breaking News

जांजगीर-चांपा:-गंभीर कुपोषित बच्चों को मिले उपचार का लाभ – कलेक्टर,पोषण पुनर्वास केंद्र को आकर्षक बनाने के निर्देश,पोषण अभियान के जिला स्तरीय अभीसरण समिति की बैठक…

जांजगीर चांपा 15 फरवरी 2021(एचकेपी 24 न्यूज).कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज जिला कार्यालय में पोषण अभियान के जिला स्तरीय अभिसरण समिति की तिमाही बैठक में कहा कि जिले के सभी एनआरसी केंद्रों में उपलब्ध क्षमता के अनुसार गंभीर कुपोषित बच्चों को उपचार का लाभ मिले। सभी एनआरसी केंद्रों में मनोरंजन, पोषण, साफ-सफाई, पेंटिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित हो। गंभीर कुपोषित बच्चों और उनके साथ रहने वाली अभिभावक, मां की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने कहा कि एन आर सी में बच्चों के खेलने एवं अभिभावकों की मनोरंजन आदि सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि एनआरसी केन्द्रों मे बच्चो की रूचि के अनुरूप आकर्षक पेंटिंग किया जाय, गुणवत्ता युक्त खिलौने भी उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि एन आर सी में बच्चों के साथ  रहने वाले अभिभावकों के लिए भी खेल सामग्री एवं मनोरंजन के लिए टीव्ही आदि  उपयोगी  हालत में रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। केन्द्र में उपलब्ध सभी बेड में गंभीर कुपोषित बच्चों को भर्ती कराने की जिम्मेदारी महिला एवं बाल विकास विभाग की होगी।

कलेक्टर ने कहा कि किशोरी बालिकाओं की एनिमिया जांच तत्काल प्रारंभ कर दें। ऐसी किशोरियां जो स्कूल आना प्रारंभ कर रहे हैं उनकी जांच स्कूलों में की जाए और जिनकी कक्षाएं अभी प्रारंभ नहीं हुई है उन बच्चों की एनीमिया जांच एवं आवश्यक आयरन फोलिक एसिड की खुराक एवं अन्य दवाइयां उपलब्ध कराने की जवाबदारी महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी की होगी। उन्होने कहा कि वजन त्यौहार का आयोजन अलग-अलग दिनों में कर सकते हैं। भीड़ एकत्रित ना हो इसका ध्यान रखें। वजन त्यौहार से कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन होगा। कलेक्टर ने कहा कि किसी भी पोषण  पुनर्वास केंद्र में बेड खाली नहीं रहनी चाहिए। कुपोषित बच्चों एवं एनिमीक महिलाओं को शासन की योजना की लाभ मिले। कलेक्टर ने कहा कि शौचालयविहीन आंगनबाड़ी केंद्र के भवनों में शौचालय निर्माण सुनिश्चित करवाया जाए। शौचालयविहीन भवनों की सूची जिला कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि विभिन्न योजनाओं से शौचालय बनाने की स्वीकृति प्रदान की जा सके। कलेक्टर ने सीएमएचओं से कहा कि संस्थागत प्रसव, स्तनपान, टीकाकरण कार्य की प्रगति की जानकारी समय पर उपलब्ध कराए। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चाखियार ने पोषण अभियान के तहत आयोजित विभिन्न गतिविधियों  से अवगत कराया ।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, सयुक्त कलेक्टर सचिन भूतड़ा, कृषि, उद्यानिकी, खाद्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, योजना एवं सांख्यिकी विभाग के जिला अधिकारी, राजस्व अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …