Breaking News

मालखरौदा:-कलमी में नि:शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा एंव जांच शिविर सम्पन्न…

सुनिल बर्मन@मालखरौदा(एचकेपी24न्यूज).संचालक छत्तीसगढ़ शासन आयुष विभाग व जिला आयुर्वेद अधिकारी जांजगीर के निर्देशानुसार विकास खंड स्तरीय आयुर्वेद मेला सह जन जागरूकता शिविर एवम निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा जांच व औषधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम कलमी में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ इष्टदेव भगवान धन्वंतरि के पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। पश्चात अतिथि गण का आयुष विभाग के कर्मचारियों के द्वारा श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण में डॉ जवाहर बंजारे (सुलौनी) ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

अतिथि उद्बोधन में अतिथि चिकित्सक ( सक्ती) डॉ उत्तम गबेल ने लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि नियमित योग आसन व प्राणायाम तथा संतुलित खानपान से आप सुरक्षित रहेंगे। जनपद सदस्य श्रीमती कुसुमलता अजगले ने कहा कि कोरोना से डरें नहीं बल्कि जागरूक होकर संयमित जीवन शैली से इस पर काबू पाएं। उद्यान प्रबंधक सुरेश अजगले ने बताया कि सुखी जीवन के लिए स्वस्थ तन, प्रसन्न मन और मेहनत से अर्जित धन की जरूरत होती है। साथ ही उन्होंने किसानों के लिए विभाग द्वारा जारी योजनाओं की जानकारी दी।
पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्व न्यायालय के अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने वर्तमान महामारी कोरोना के बचाव में आयुर्वेद की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए लोगों से पारंपरिक जड़ी बूटियों से निर्मित आर्युवेद दवाओं का सेवन करने की अपील की उन्होंने आयुष विभाग की सराहना करते हुए बताया कि इस महामारी के दौरान आयुष विभाग की ओर से आयुर्वेद दवाओं का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है तथा यह आयोजन इस कोरोना काल में बहुत ही महत्वपूर्ण है जहां पर चिकित्सा जांच के पश्चात निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया जा रहा है जिसके लिए आयुष विभाग का सराहना करते हुए उन्होंने इस प्रयास आगे भी जारी रखने का आग्रह किया। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अनिल पटेल ने बताया कि आयोजन के दरम्यान लगातार इम्युनिटी बूस्टर गुड़ुच्यादी काढ़ा पिलाने के साथ ही उपस्थित चिकित्सकों के साथ सहयोगी स्टाफ महेंद्र पटेल, बैजनाथ, भगत जायसवाल, अशोक सिंह, दुजरण टंडन, बरतराम सहिस, हेम कुमार रात्रे, ओमप्रकाश पात्रे, घनश्याम यादव, रघुवर सिदार के द्वारा हाजिर लोगों का स्वास्थ्य जांच उपरांत आर्युवेदिक दवाओं का निःशुल्क वितरण किया गया । जिसमें मालखरौदा विकास खण्ड के सभी आयुर्वेद चिकित्सालय के समस्त स्टाफ शामिल होकर आयोजन को सफल बनाने में लगे थे।
इस अवसर पर कलमी के सरपंच जगदीश सिदार ने आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ अनिल पटेल ने किया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …