Breaking News

कोरिया:-सरगुजा कमिश्नर ने भरतपुर विकासखण्ड का भ्रमण कर शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का किया निरीक्षण…

कोरिया (एचकेपी 24न्यूज).जिले के दो दिवसीय दौरे पर गुरूवार देर शाम भरतपुर विकासखण्ड के मुख्यालय जनकपुर पहुंचे सरगुजा कमिश्नर जी किंडो ने शुक्रवार को विकासखण्ड अन्तर्गत आने वाले ग्रामों मे पूरे दिन भ्रमण कर क्षेत्र मे संचालित शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं का निरीक्षण कर विभिन्न कार्यों का जायजा लिया।शुक्रवार को सरगुजा कमिश्नर जी किंडो ने सर्वप्रथम ग्राम लरकोड़ा स्थित गोठान का निरीक्षण कर गोठान समिति के अध्यक्ष व सदस्यों तथा महिला समूह के सदस्यों से गोठान के क्रियान्वयन के संबंध मे चर्चा कर गोठान का संचालन करने आवश्यक सुझाव दिए। इसके बाद नवीन ग्राम पंचायत डोंगरीटोला पहुंचकर निर्माणाधीन पंचायत भवन सह पीडीएस गोदाम का अवलोकन करते हुए ग्राम देवगढ़ एवं ग्राम जनुवा स्थित स्टपडेम का निरीक्षण कर डैम से लाभान्वित किसानो, वन अधिकार के तहत प्राप्त पट्टाधारियों तथा कृषि विभाग द्वारा संचालित शाकंभरी योजना के तहत लाभान्वित कृषकों से मुलाकात कर चर्चा किए व उत्पादन बढ़ाने आवश्यक सुझाव दिए।

इसके उपरांत ग्राम माड़ीसरई पहुंचकर धान उपार्जन केन्द्र के चबूतरा का निरीक्षण करने के पश्चात ग्राम हरचोका स्थित वनांचल क्षेत्र का विख्यात सीतामढ़ी मन्दिर व राम वन गमन मार्ग तथा नर्सरी का निरीक्षण किए। एवं ग्राम घुघरी स्थित अतर्राज्यीय चेक पोस्ट नाका का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिए। भ्रमण से वापसी के दौरान ग्राम घोरधरा मे तालाब गहरीकरण कार्य व मस्टर रोल का निरीक्षण कर कार्यरत मजदूरों की जानकारी प्राप्त किए एवं ग्राम सिंगरौली पहुंचकर नवीन धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण कर स्थल का अवलोकन किए।इस दौरान सरगुजा कमिश्नर जी किंडो के साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरतपुर आर.पी.चौहान, तहसीलदार भरतपुर बजरंग साहू , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भरतपुर एम.एस.नागेश,कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा भरतपुर के.पी.सिंह ,थाना प्रभारी जनकपुर विवेक खलको सहित समस्त विभागों के विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …