सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा,15 जुलाई,2020/ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में पारदर्शिता लाने गुड गवर्नेंस इनिशियेटिव के तहत सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक निर्माण कार्यों में नागरिक सूचना पटल लगाए जाएंगे। कार्यों के मानक प्राक्कलन एवं मानचित्र के अनुसार दिए गए नए दिशा दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य संपन्न कराए जाएंगे।।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि जिले में कलेक्टर एवं मनरेगा जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री यशवंत कुमार के मार्ग निर्देशन में महात्मा गांधी नरेगा का कार्य किया जा रहा है।
जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि मनरेगा कार्यस्थलों में नागरिक सूचना पटल अनिवार्य रूप से नए दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही बनाए जाएं। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के गुड गवर्नेंस इनिशिएटिव्ह के तहत पारदर्शिता एवं मनरेगा में हो रहे कार्यों के बारे में ग्रामीणों तक जानकारी पहुंचाने अब प्रत्येक कार्यस्थल पर नागरिक सूचना पटल लगाना अनिवार्य होगा। इस संबंध में क्रियान्वयन एजेंसी एवं जनपद पंचायत सीईओ को पत्र जारी किया गया है। जनपद पंचायत सीईओ एवं तकनीकी अमला निर्माण कार्य के शुरू होने के समय ही नागरिक सूचना पटल का निर्माण और प्रारूप के अनुसार दिए गए लेखन का विवरण लिखवाएंगे।
सूचना बोर्ड के दोनों तरफ होगा लेखन-
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से भेजे गए नए दिशा-निर्देश के अनुसार बोर्ड में सबसे पहले नागरिक सूचना पटल लिखा होना जरूरी है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का नाम, दोनों तरफ मनरेगा एवं छत्तीसगढ़ शासन का लोगो लगाया जाएगा। सूचना पटल में जिला, नीचे ग्राम, ग्राम पंचायत, विकासखंड का नाम, फिर यूनिक कोड, प्रशासकीय स्वीकृति की राशि, कार्य का मापन एवं इकाई अगर अभिसरण में शामिल अन्य योजना है तो उसका नाम एवं राशि का उल्लेख किया जाएगा। इसके बाद कार्य प्रारंभ तिथि, कार्य पूर्णता तिथि, व्यय राशि श्रमिक एवं सामाग्री के बारे में लिखा जाएगा। श्रमिक को प्रति दिवस मिलने वाली मजदूरी राशि लिखी जाएगी। कार्य निर्माण एजेंसी का नाम, जिस तकनीकी सहायक ने निर्माण कार्य कराया है उसका नाम एवं मोबाइल नंबर, कार्यक्रम अधिकारी का नाम एवं संपर्क, लोकपाल का नाम एवं मोबाइल नंबर एवं सामाजिक अंकेक्षण इकाई के अधिकारी का नाम एवं संपर्क लिखा जाएगा। अंतिम लाइन में जिला एवं राज्य का टोल फ्री नंबर लिखा जाएगा। बोर्ड के दूसरी ओर पर योजना से संबंधित जैसे श्रमिकों के अधिकार, कार्य की मांग के तरीके एवं अन्य प्रावधानों के प्रचार-प्रसार का लेखन किया जाएगा।
रंगों का विशेष महत्व-
मनरेगा में सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक कार्यों में रंगों का विशेष महत्व रहेगा। सामुदायिक कार्य में दीवाल की पृष्ठभूमि पीले रंग से , बोर्ड का बार्डर एवं लेखन नीले रंग से किया जाएगा। हितग्राही मूलक कार्यों में पीले रंग से दीवाल एवं बोर्ड की बार्डर को काले रंग से और लेखन भी काले रंग से किया जाएगा।
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …