सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).जिले के 15 नगरीय निकायों के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू हो रही है। नामांकन पत्रो की हार्ड कापी 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक सुबह 10.30 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग आफिसर द्वारा प्राप्त किये जाएंगे।
कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आनलाईन नामांकन एवं अभ्यर्थियों से नामांकन की हार्डकापी प्राप्त करने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनक प्रसाद पाठक ने नगरीय निकाय चुनाव के रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारियां को कहा कि वे अभ्यर्थियों से नामांकन जमा करने का कार्य विधिवत और पूरी गंभीरता से पारदर्शी रूप से करें। चुनाव का प्रत्येक चरण का कार्य महत्पपूर्ण है, अतः सभी अधिकारी पूरी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन करें। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन के दौरान की जाने वाली प्रक्रियाओं, आवश्यक दस्तावेजों और उनके उपयोग की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारियों से कहा कि अभ्यर्थी से नामांकन पत्र कार्यालय कक्ष में प्राप्त करेंगे। इस सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। सभी रिटर्निंग अधिकारी 30 नवंबर को 10 बजे निर्वाचन की अधिसूचना, वार्डवार आरक्षण की स्थिति और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन करेंगे।
नामांकन 30 नवंबर से 6 दिसंबर :-
जांजगीर जिले के 4 नगर पालिका और 11 नगर पंचायतों के चुनाव के लिए शनिवार 30 नवंबर से 6 दिसंबर तक सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल किये जा सकेंगे। शनिवार 7 दिसंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा, 9 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी, 21 दिसंबर को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान और 24 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। नामांकन के साथ अभ्यर्थी को घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से जमा करना होगा।