सुनिल वर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक की उपस्थिति में गौठान प्रबंधन एवं संचालन विषय पर आज जिला पंचायत कार्यालय सभाकक्ष में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री पाठक ने कहा कि फसलों की सुरक्षा, स्थानीय रोजगार उपलब्ध कराने एवं मवेशियों के संवर्धन के लिए गांवों में गौठान का संचालन प्रारंभ किया गया है। गौठान से जैविक खाद, गौ मूत्र से बने औषधि, गोबर गैस प्लाण्ट आदि गौठान समिति की आय का स्त्रोत बनेगा। गाय व गोबर से हमारी धार्मिक आस्था जुड़ी हुई है। छत्तीसगढ़ की परंपरा के अनुसार दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा का आयोजन बड़े धूमधाम से होता है। इस वर्ष सभी गौठानों में गोवर्धन पूजा का आयोजन 28 अक्टूबर को किया जाएगा।कलेक्टर ने कार्यशाला में उपस्थित जनपद पंचायत के सीईओ और ग्राम पंचायत सचिवों से कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार गौठानों के संचालन के लिए ग्राम गौठान स्थायी समिति का गठन किया जाएगा। समिति के सदस्य चयन, गौठान में स्व सहायता समूह एवं कर्मचारियों की नियुक्ति एवं मानदेय भुगतान के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। गौठानों के विधिवत संचालन के लिए रजिस्टर, बैंक में संयुक्त खाता, आदि का संचालन भी होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीणां की सहभागिता से ही गौठान का संचालन संभव है। फसल कटाई के बाद गौठानों में चारा व्यवस्था के लिए किसानां को पैरा दान के लिए प्रेरित किया जाएगा।जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल ने राज्य सरकार के दिशा निर्देश के क्रियान्वयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्रीमती मंजित कौर ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि पुराने संमृद्ध गांवों की कल्पना साकार करने के लिए नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी का संवर्धन राज्य सरकार द्वारा जनभागीदारी से किया जा रहा है। सब्जी के उत्पादन से स्थानीय लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और आमदनी का भी जरिया बनेगा। इसी प्रकार गौठानां के माध्यम से गौ मूत्र से औषधि, गोबर से जैविक खाद व गोबर गैस का उत्पादन होगा। साथ ही गोबर से अगरबत्ती एवं अन्य उत्पाद भी तैयार किये जा सकेंगे। ग्राम गौठान स्थायी समिति द्वारा मवेशियों के लिए चारा व्यवस्था, चरवाहा की व्यवस्था आदि की जाएगी। ग्राम गौठान समिति के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के मनोनयन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। समिति में 33 प्र्रतिशत महिला सदस्यों को शामिल किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष का प्रस्ताव ग्राम सभा द्वारा की जाएगी। जिसका अनुमोदन प्रभारी मंत्री द्वारा किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष द्वारा अनुशंसित एवं प्रभारी मंत्री द्वारा अनुमोदित सम्मानित नागरिक को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी जाएगी। समिति के आय-व्यय के लिए संयुक्त खाता का संचालन किया जाएगा। समिति में 5 सक्रिय युवा सदस्य सहित कुल 13 सदस्य होगें। समिति का कार्यकाल एक वर्ष का होगा।कार्यशाला में बताया गया कि गौठानों में पानी, बिजली, शैड, महिलाओं के लिए प्रसाधन व्यवस्था, पैराकुट्टी मशीन, चरवाहा कक्ष, पशु चिकित्सा आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। गौठनों की सफाई, मवेशियों को चारा-पानी देना, गोबर का एकत्रीकरण, वर्मी बेड में खाद डालना, पौधो को पानी डालना ये सब नियमित कार्य संपादित किया जाएगा। जिसका प्रतिवेदन माह में दो बार आयोजित गौठान समिति की बैठक में प्रस्तुत की जाएगी। एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दो पालियों में किया गया। प्रथम पाली में जनपद सीईओ और ग्राम पंचायत सचिव शामिल हुए। दूसरी पाली में वन, कृषि, उद्यान, पशुधन विकास विभाग, गौठान प्रभारी अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक शामिल हुए।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …