Breaking News

जांजगीर-चांपा:-पौष्टिक भोजन से मिलेगी एनिमिया व कुपोषण से मुक्ति-कलेक्टर,,,मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का शुभारंभ,,,कार्यक्रम में 39 महिलाओं का एनिमिया जांच एवं 09 बच्चों का किया गया वजन जांच…

सुनिल वर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर आज मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक एवं जिला पंचायत सीईओ श्री तीर्थराज अग्रवाल ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर  पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जांजगीर के अनुसूचित जाति मंगल भवन में आयोजित एनिमिया जांच शिविर में 39 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण और 09 छोटे बच्चों का वजन किया गया। कलेक्टर ने सम्मेलन में उपस्थित स्वास्थ विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमलों को कुपोषण एवं एनिमिया से मुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करने एवं मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को सफल बनाने की शपथ दिलायी। कलेक्टर ने एनिमिया जांच शिविर में हिमोग्लोबिन का परीक्षण कराकर उपस्थित महिलाओं को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रेरित किया। गंभीर कुपोषित बच्चों को सुपोषण कीट का वितरण किया गया है। पौष्टिक आहार की प्रदर्शनी के माध्यम से पौष्टिक भोजन के संबंध में जानकारी दी गयीं।कलेक्टर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि एनिमिया शारीरिक कमजोरी है। पौष्टिक भोजन के आभाव में बच्चें कुपोषित व महिलाए एनिमिया व कुपोषण से पीड़ित हो जाते हैं। नियमित रूप से पौष्टिक भोजन ग्रहण कर एनिमिया व कुपोषण से मुक्ति पायी जा सकती  है। लोगो को पौष्टिक भोजन के लिए जागरूक करना, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत तीन वर्ष में एनिमिया व कुपोषण से मुक्त करने का संकल्प लिया गया है। इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिले के कुपोषित व गंभीर कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त कराने लिए जिला प्रशासन द्वारा कार्य योजना तैयार की गयी है। इसके अलावा वजन त्यौहार व एनिमिया जांच शिविर का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा। जिला पंचायत सीईओ श्री अग्रवाल ने कहा कि बच्चों व महिलाओं के स्वास्थ के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह अभियान प्रारंभ किया गया है। बच्चों, गर्भवती महिलाओं व शिशुवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें योजना तहत लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री प्रीति खोखर चखियार और एसडीएम जांजगीर श्री के एस पैकरा ने भी मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। डॉ लोमराज लहरे ने बताया कि पौष्टिक भोजन, शारीरिक स्वच्छता और सावधानियों को अपनी दिनचर्या में शामिल कर कुपोषण व एनिमिया से मुक्ति पायी जा सकती है। भोजन के बाद आधे घंटे तक चाय या काफी से परहेज करना चाहिए। भोजन के बाद चाय या काफी के सेवन से हिमोग्योबिन बनने की प्रक्रिया बाधित होती है। कार्यक्रम में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ कुर्रे, डॉ तेन्दुए, डीपीएम श्री गिरीश कुर्रे सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, लायनेस क्लब के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …