Breaking News

कोरिया:-मतदाता सत्यापन कार्यक्रम 15 अक्टूबर तक,,समय-सीमा की बैठक सम्पन्न…

सुनिल वर्मन@कोरिया(एचकेपी 24 न्यूज).कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्ट्रोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 15 अक्टूबर तक मतदाता सत्यापन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत् मतदाता सूची का सत्यापन मतदाता स्वयं कर सकते हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं की सहभागिता बढाना एवं मतदाता सूची को पूर्ण रूप से सही तथा विश्वसनीय बनाना है।

इस हेतु उन्होंने सभी विभागों को आवश्यक निर्देश दिये।बैठक में कलेक्टर ने 7 सितंबर को प्रभारी मंत्री के आगमन पर आयोजित समीक्षा बैठक के संबंध में भी आवश्क जानकारी प्राप्त की और सभी विभाग प्रमुखों को निर्धारित तिथि के पूर्व सभी जानकारी अद्यतन करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने सभी विभाग के अंतर्गत स्थानांतरित हुए कर्मचारियों की उनकी भारमुक्त एवं पदस्थापना के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। इसी क्रम में उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुखों से रेन वाटर हार्वेस्टिंग की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और यथाशीघ्र रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में हेलमेट पहने व्यक्तियों को सम्मानित किया जा रहा है। इसी तरह उन्होंने सभी विभागों में कंडम वाहनों की जानकारी प्राप्त की और उन्होंने कंडम वाहनों एवं रद्दी सामानों की बिक्री करने के निर्देश दिये।बैठक में कलेक्टर ने जिले में आंगनबाडी केंद्रों, छात्रावास-आश्रमों एवं स्कूलों और वन अधिकार पट्टा धारियों के लिए बाडी का प्रस्ताव तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने गौठान निर्माण, नगरीय निकाय के चुनाव, सौर ऊर्जा, जनससमया निवारण शिविर, किराये में चल रहे कार्यालयों, सडक सुरक्षा, कोरिया नीर, पूरक पोषण आहार, नशा मुक्ति, कोरिया सुराजी शिक्षा के तहत संचालित प्रशासनिक बोर्ड परीक्षा कोचिंग, सुराजी सुपोशित कोरिया अभियान, शिशु के जन्म के साथ जाति प्रमाण पत्र देने, नशा के अवैध कारोबार पर कडी कार्यवाही करने, जनससमया निवारण षिविर के माध्यम से हितग्राहियों को सामग्री वितरण करने, बेहतर काम करने वाले को सम्मानित करने, सायकल वितरण, लोक सेवा गारंटी अधिनियम, सुपोषण ट्री मुनगा अभियान, एनजीजीबी कार्यक्रम के तहत बाडी में प्रगति लाने, मनरेगा मजदूरी भुगतान, वृक्षारोपण, आंगन बाडी केंद्रों में पोषण आहार में वृध्दि करने, स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करने, राजस्व विभाग से जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र, सीमांकन, नामांकन, बंटवारा आदि मामले की जानकारी प्राप्त किया। बैठक में कलेक्टर ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, रोजगार गारंटी के तहत निर्माण कार्य, वन अधिकार पट्टे की पात्रता एवं वितरण, भू-अर्जन, प्रधानमंत्री आवास योजना, राशनकार्ड, आधार सीडिंग, विधवा, वृध्दावस्था, दिव्यांगता पेंशन, दिव्यांगता प्रमाण पत्र आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर अद्यतन जानकारी ली तथा संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिले के सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …