सुनिल वर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).बिलासपुर राजस्व संभाग के कमिश्नर श्री भरतलाल बंजारे ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में अधिकारियो की बैठक लेकर ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार- नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजना के तहत किये जा रहे कार्यो वृक्षारोपण, पशुओं का टीकाकरण, खरीफ फसल हेतु खाद-बीज उपलब्धता एवं वितरण आदि की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी का प्रबंधन ग्रामीण अर्थव्यवस्था का आधार है और यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था से गहराई से जुड़ा हुआ है। उन्होंने ग्रामीण अर्थव्यवस्था की प्रगति के लिए लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने हेतु संबंधितो को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के विकास के लिए समिति का गठन किया गया है। उन्होंने समिति को और अधिक सशक्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिले में पशुधन के संरक्षण, संवर्धन और रख-रखाव के लिये गौठानों का निर्माण किया गया है। उन्होंने गौठानो में पशुधन के लिये पेयजल, शेड, चारे, चरवाहा, चरवाहे की मानदेय एवं पौधारोपण आदि की जानकारी प्राप्त की। उन्होेंने चारे की व्यवस्था समिति के माध्यम से करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने पशुओं से मिलने वाले उत्पादों के उपयोग, जैविक खाद, वर्मीटाका, नापेड आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परंपरागत घुरूओ के उन्नयन हेतु किसानों को लगातार प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने बाड़ी विकास के कार्यो की भी समीक्षा की। उन्होंने नर्सरी में तैयार किये गये तत्कालिक लाभ देने वाले यथा पपीता, मुनगा आदि का पौधा ग्रामीणों में वितरित करने के भी निर्देश दिये। बैठक मंे उन्होने नरवा विकास के तहत स्वीकृत कार्यो की भी जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होंने जिले में पशुधन में किये जा रहे टीकाकरण, खरीफ फसल हेतु खाद-बीज की उपलब्धता एवं वितरण, पौधारोपण आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त किया।बैठक में कमिश्नर श्री बंजारे ने छत्तीसगढ़ की परंपरा और गौरव का तिहार हरेली के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि 01 अगस्त को हरेली तिहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस दिन छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम, छत्तीसगढ़ी खेल-कूद, छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टाल तथा गौठान का लोकार्पण किया जायेगा। लोकार्पण कार्यक्रम में गांव वालों की भी भागीदारी होनी चाहिये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। कलेक्टर श्री जनक प्रसाद पाठक ने बताया कि जिले में पशुधन संरक्षण और संवर्धन के लिये 22 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से 141 गौठान निर्माण की स्वीकृति दी गयी है। इनमें से अब तक 43 गौठान का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इन गौठानों मंे पेयजल, प्रकाश, शेड, चारा तथा चारेगाह का विकास किया गया है। इन सभी पूर्ण गौठानों का लोकार्पण एक अगस्त को किया जायेगा। उन्होंने बताया शेष गौठानों का निर्माण कार्य प्रगति पर होने की बात कही। इसी तरह परंपरागत घुरूवों का उन्नयन भी किया गया है। जहां जैविक खाद, वर्मीटाका, नापेड का निर्माण किया गया है। इसी तरह उन्होंने बाड़ी के संबंध में बताया कि जिले में 18 गांवों में 642 बाड़ियों का पुनर्जीवित किया गया है। इन बाड़ियो में मौसम आधारित फसल लगाये गये हैं। बैठक में उन्होंने बताया कि जिले में हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिये विभिन्न प्रजातियों के 3 लाख 88 हजार पौधे रोपित किये गये हैं। इसी तरह धान संग्रहण केन्द्रों और सेवा सहकारी समिति के परिसरों में भी पौधारोपण किया गया है। उन्होंने बताया कि पशुधन को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिये विभिन्न प्रकार की टीकाकरण किया गया है। इस अवसर पर उन्होंने खरीफ फसल के संबंध में खाद-बीज उपलब्धता और वितरण के संबंध में भी विस्तापूर्वक जानकारी दी। इसी तरह जिले में एक अगस्त को आयोजित हरेली तिहार के संबंध में की गयी व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हरेली तिहार को जिले में छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति के अनुरूप मनाया जायेगा। इस दिन विविध कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के उप संचालक श्री हूरा सहित कृषि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी और सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …