Breaking News

डभरा:-पालको व्दारा फोन पर मिले सूचना का वास्तविकता जानने बोरसी पहुंचे हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेल्फेयर फाउण्डेशन के संस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश यादव,शाप्रावि व शापूमावि मे दोपहर 2:10 बजे लटके मिला ताला,सम्बंधित अधिकारियो से हिन्देश ने कहा शाप्रावि-शापूमावि मे लगभग 8-8 विद्यार्थी का नाम दर्ज है.लगातार दर्ज संख्या मे आने वाली कमी एंव निर्धारित समय के पूर्व ताला बन्द करने दिखाता है,कि शिक्षकगण शाला का स्तर ऊंचा करने कितना गंभीर है.हालात ऐसे रहे तो वो दिन दूर नही,जब शाला मे विद्यार्थियो का दर्ज संख्या 0 हो जाएगा.पौधारोपण कर शाला परिसर को आकर्षक बनाने,बच्चो को शाला तक खुशी-खुशी आने माहौल तैयार करने,नियमानुसार शाला का संचालन करने व दर्ज संख्या बढाने गांव का माहौल अनुसार बच्चो के पालको से चर्चा कर योजनाबध्द तरिका से प्रयास करने बेहद जरुरी …

सुनिल वर्मन@डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेल्फेयर फाउण्डेशन के संस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता हिन्देश यादव को पालको ने फोन कर सूचना दी की बोरसी के शास.प्राथ.शाला एंव शास.पूर्व माध्य.शाला का शिक्षक शाला का स्तर को ऊंचा करने कोई गंभीर नही है।मन मौजी करते है।जिसके कारण शाला का स्तर मे लगातार गिरावट आ रहा है।शाला मे पढने वाले बच्चो का संख्या मे भी लगातार कमी आ रहा है।शिक्षको के शाला आने-जाने का कोई निर्धारित समय नही है।जब चाहे तब शाला को बन्द कर देते है।शिक्षकगण शाला का स्तर ऊंचा करने बच्चो का दर्ज संख्या बढाने ध्यान देने के बजाय नियम कानून को ताक पर रख कर मन मौजी करते है।जिसके वजह से बच्चो का भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है।इस सूचना का प्राप्त होने पश्चात् वास्तविकता जानने श्री यादव सोमवार 22 जुलाई को करीब दोपहर 2:10 बजे बोरसी पहुंचे।तब शासकीय प्राथमिक शाला एंव शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मे ताला लटके मिला।जिससे पालक व्दारा फोन पर बताए सूचना सही होते हुए नजर आने लगा।श्री यादव दोनो शाला भवन अहातायुक्त है।योजनाबध्द तरिका से शाला का तस्वीर बदला जा सकता है।दर्ज संख्या मे भी बढोत्तरी की जा सकती है।इस बारे मे सम्बंधित अधिकारियो से श्री यादव ने कहा बोरसी के शास.प्राथ.शाला एंव शास.पूर्व माध्य.शाला मे लगभग 8-8 विद्यार्थी का नाम दर्ज है।

लगातार दर्ज संख्या मे कमी आने और निर्धारित समय के पूर्व ताला बन्द करने दिखाता है,कि शिक्षकगण शाला का स्तर ऊंचा करने कितना गंभीर है।हालात ऐसे रहे तो वो दिन दूर नही,जब शाला मे विद्यार्थियो का दर्ज संख्या 0 हो जाएगा।पौधारोपण कर शाला परिसर को आकर्षक बनाने,बच्चो को शाला तक खुशी-खुशी आने माहौल तैयार करने,नियमानुसार शाला का संचालन करने एंव दर्ज संख्या बढाने गांव का माहौल अनुसार बच्चो के पालको से चर्चा कर योजनाबध्द तरिका से प्रयास करने अति आवश्यक है।इस ओल विशेष प्रयास ध्यान देने का आवश्यकता है।ताकि शाला का स्तर ऊंचा करने एंव बच्चो का दर्ज संख्या बढाने मे सफलता मिल सके।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …