जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।कलेक्टर श्री जे.पी. पाठक ने कहा है कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी के कार्यो से गांवों में समृद्धि आयेगी। उन्होंने राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजनाओ के तहत स्वीकृत कार्यो को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री पाठक आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में कृषि, मत्स्य पालन, उद्यान और जल संसाधन विभाग सहित जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक लेकर यह निर्देश दिये।बैठक में कलेक्टर श्री पाठक ने कहा कि ग्र्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देेने के लिए नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन योजनाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिले में गौवंशी पशुधन में वृद्धि एवं उनके रख-रखाव के लिए 141 गौठान का निर्माण किया जा रहा है। इन सभी चयनित गौठानों को माॅडल गौठान के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने इन गौठानों में गौवंशी पशुधन के लिए पानी की उचित व्यवस्था हेतु बड़े आकार के कोटना, पानी टंकी, प्लेटफार्म, चारे की व्यवस्था के बेहतर व्यवस्था तथा गौठान के समीप चारे की व्यवस्था हेतु चारागाह का विकास करने के निर्देश दिये। उन्होंने चारागाह मंे उन्नत प्रजाति के पौष्टिकता युक्त घास लगाने के लिए भी निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने गौठान में पशुओं का नियमित जांच और टीकाकरण के लिए उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री पाठक ने जल संरक्षण और संवर्धन के लिए स्वीकृत 96 नरवों म किये जाने वाले कार्याे की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वीकृत कार्यो को राज्य शासन के दिशा निर्देशों के अनुरूप करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने घुरवा और बाड़ी को वैज्ञानिक तरीके से तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने घुरवा में कम्पोस्ट खाद और वर्मी खाद तैयार करने के निर्देश दिये। ताकि किसान अपनी आय में वृद्धि कर सके। बैठक में उन्होंने बाड़ी विकास योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने बाड़ी में किसानों की आय में वृद्धि के लिए उन्नत प्रजाति के सब्जी और फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि आगामी मानसून के दौरान जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए नदी, नहर एवं सड़क तथा सार्वजनिक परिसरो में पौधारोपण किया जाएगा। इस हेतु किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त की। इसी तरह उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित कार्यो की भी समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत, कृषि, मत्स्य पालन, उद्यान और जल संसाधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहित सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी मौजूद थे।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …