जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उन्होंने जिले में संचालित विकास और निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दियें। बैठक में उन्होंने कहा कि जिले में खरीफ फसल हेतु किसानों द्वारा खेती-किसानी का कार्य शुरू कर दिया गया है। खेती-किसानी के लिए जिले के सभी पात्र किसानों को उनके मांग के आधार पर ऋण राशि दी जाएगी। अब तक 184 किसानों को 6 करोड़ 37 लाख 7 हजार रूपये की ऋण राशि का वितरण किया गया है।उन्होंने कहा कि भुईयां कार्यक्रम के कारण कुछ किसानों को ऋण राशि प्राप्त करने में कठिनाई आ रही है। ऐेसे किसानों को पटवारी और नायब तहसीलदार की उपस्थिति में ऋण राशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं ताकि वे भूमि का नक्शा और खसरा की त्रुटि को स्थल पर ही निराकरण कर सकें। बैठक मे उन्होंने कहा कि किसानों को खाद-बीज के लिए किसी भी प्रकार की परेशानीं नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अब तक 344 किसानों को रासायनिक खाद और 416 किसानों को उन्नत प्रजाति के धान बीज उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि कल 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है। इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जहां पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के लिए पौधे लगाये जाएंगे। इस अवसर पर जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिये हैं।बैठक में कलेक्टर श्री बनसोड़ ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देेने वाली नरवा, गरूवा, घुरवा और बाड़ी योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिले में गौवंशी पशुधन में वृद्धि एवं उनके रख-रखाव के लिए 141 गौठान का निर्माण किया जा रहा है। इनमें 9 गौठानों को माॅडल गौठान के रूप में विकसित किया जा रहा है। गौठान में गौवंशी पशुधन के लिए चारागाह के विकास के साथ पानी का बेहतर प्रबंध किया जा रहा है। गौठान में पशुओं का नियमित जांच और टीकाकरण की जाएगी। उन्होंने घुरवा और बाड़ी का वैज्ञानिक तरीके से तैयार करने तथा जल संरक्षण और संवर्धन के लिए नरवा जीर्णोद्धार का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था हेतु चारादान उत्सव बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में श्री बनसोड़ ने लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी प्राप्त की और प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण निर्धारित समय-सीमा में करने के निर्देश दिये। बैठक में श्री बनसोड़ ने भू-जल स्तर में निरंतर गिरावट को ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय आवासों और भू-जल स्तर से नीचे चिन्हांकित क्षेत्रों में वाटर रिचार्जिंग के लिए वाटर हार्वेस्टिंग की स्थापना के निर्देश दिये। बैठक में श्री बनसोड़ ने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चो के लिए बनायी जा रही जाति प्रमाण पत्र की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनाने के कार्य को आनलाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि जाति प्रमाण पत्र के लिए बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस संबंध में उन्होंने दोनो जिला शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में श्री बनसोड़ ने कहा कि धान संग्रहण केन्द्रों में उठाव हेतु 8 लाख 8 हजार क्विंटल धान भण्डारित है। उन्होने संग्रहण केन्द्रों से धान का उठाव यथाशीघ्र करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत, सहायक कलेक्टर एवं चांपा अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राहुल देव, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Check Also
रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…
🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …