Breaking News

चेन्नई-पाकिस्‍तान और चीन पर नजर रखेंगे भारतीय इसरो के पांच मिलिट्री सैटेलाइट्स,मई में पहला सैटेलाइट होगा लॉन्‍च…

चेन्नई(एचकेपी 24 न्यूज)।भारत इस वर्ष एक, दो नहीं बल्कि पूरे पांच मिलिट्री सैटेलाइट्स लॉन्‍च करने की तैयारी कर चुका है। इसकी शुरुआत 22 मई से होगी, जब पीएसएलवी रॉकेट की मदद से RISAT 2BR1 को लॉन्‍च किया जाएगा। इसरो अधिकारियों की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि रीसैट 2BR1 एक रडार इमैजिंग सैटेलाइट है। इसरो ने एक अप्रैल को इलेक्‍ट्रॉनिक इंटेलीजेंस सैटेलाइट एमीसैट को लॉन्‍च किया। यह हालांकि कोई मिलिट्री सैटेलाइट नहीं है लेकिन सैटेलाइट की वजह से सेना को बहुत मदद मिलेगी।इसरो की ओर से इस वर्ष जो पांच मिलिट्री सैटेलाइट लॉन्‍च होंगे उनमें से रीसैट 2BR1 को काफी अहम सैटेलाइट करार दिया जा रहा है। इस वर्ष इसरो री-सैट सैटेलाइट्स की सीरीज में आने वाले चार नए सैटेलाइट लॉन्‍च करेगा। श्रीहरिकोटा से लॉन्‍च होने वाले इस सैटेलाइट के बाद इसरो एडवांस्‍ड क्रैटोसैट-3 को अंतरिक्ष में भेजेगा। इसके बाद जुलाई या फिर अगस्‍त में इसरो स्‍मॉल सैटेलाइट लॉन्‍च व्‍हीकल (एसएसएलवी) की मदद से दो और सैटेलाइट्स लॉन्‍च करेगा। इसरो, डीआरडीओ के भी दो सर्विलांस सैटेलाइट्स को लॉन्‍च करेगा।डीआरडीओ के जो दो सर्विलांस सैटेलाइट्स इसरो की ओर से लॉन्‍च होंगे उनमें से एक सैटेलाइट को मार्च में ए-सैट मिसाइल के टारगेट के तौर पर प्रयोग किया गया था। इसरो पहले हर वर्ष एक या दो मिलिट्री सैटेलाइट लॉन्‍च करता था लेकिन अब संस्‍था का ध्‍यान अंतरिक्ष में रक्षा से जुड़े उपकरणों पर लगा हुआ है। एलओसी पर पाकिस्‍तान की तरफ से और हिंद महासागर में चीन की गतिविधियों के चलते इन देशों के साथ तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सैटेलाइट की मदद से इन देशों की गतिविधियों पर नजर रखने की योजना है।इसरो के चेयरमैन के सिवान ने पिछले दिनों एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्‍यू में कहा था कि इसरो का लक्ष्‍य 33 मिशन पर है जिसमें सैटेलाइट्स और राकेट दोनों ही शामिल हैं। उन्‍होंने बताया था कि मई के मध्‍य में पीएसएलवी-सी46 रॉकेट की मदद से रिसैट2बी को लॉन्‍च किया जाएगा। इसके बाद जून के चौथे हफ्ते में पीएसएलवी-सी47 क्रैटोसैट-3 लॉन्‍च करेगी। क्रैटोसैट-3 एक एडवांस्‍ड वर्जन वाला सैटेलाइट है जिसमें 0.2 मीटर यानी 20 सेंटीमीटर तक जूम करके फोटोग्राफ लेने की क्षमता है। इसे दुनिया का बेस्‍ट सैटेलाइट माना जाता है। यह सैटेलाइट इतना क्षमतावान होगा कि दुश्‍मन की बंदूक से लेकर उसके बंकर तक की फोटोग्राफ ले सकता होगा।रीसैट सीरीज के जो चार सैटेलाइट लॉन्‍च होंगे उनमें से बीआर1 एक मई में तो एक जुलाई में लॉन्‍च होगा। वहीं बीआर2 अक्‍टूबर में और रिसैट1-ए नवंबर में लॉन्‍च होगा। रीसैट की टूबी सीरीज स्‍पाई सैटेलाइट का हल्‍का वर्जन है जो x-बैंड सिंथेटिक एप्रेचर रडार से लैस है और यह बादलो को भेद कर भी एक मीटर तक जूम इन करके कोई फोटोग्राफ आसानी से ले सकता है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …