Breaking News

नई दिल्ली-लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान हो गया है,यहीं मौका होता है,जब एक वोटर अपनी ताकत का इस्तेमाल करता है,अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो तुरंत ये काम करे लें…

नई दिल्ली(एचकेपी 24 न्यूज)।भारत में 18 वर्ष की आयु के बाद लोगों को मताधिकार मिल जाता है। यानी 18 वर्ष के बाद आप वोट दे सकते हैं। चुनाव से पहले चुनाव आयोग की ओर से एक वोटर स्लिप जारी की जाती है, जो वोटर लिस्ट में नागरिक के नाम की पुष्टि करता है। चुनाव आयोग द्वारा जारी फोटो आईडी प्रूफ के साथ इस स्लिक को वोटर कार्ड के तौर पर देखा जाता है। यदि आपकी वोटर स्लिप खो जाए या आपके पास वोटर लिस्ट ना हो तो आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं या हेल्पलाइन पर कॉल करके वोटर लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है। सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करके आप आसानी से अपनी वोटर स्लिप प्राप्त कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल https://www.nvsp.in पर जाना होगा। या आप नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल इलेक्ट्रोल पेज सर्च करना होगा।  यदि आपके पास ईपीआईसी नंबर है, तो आपको सर्च बाय ईपीआईसी नंबर पर क्लिक करना होगा। यदि आपके पास ईपीआईसी नंबर नहीं तो आपको सर्च बाय डीटेल्स पर क्लिक करना होगा।
यदि सर्च विकल्प पर क्लिक करने के बाद भी आपको आपकी डीटेल्स नजर नहीं आ रही हैं, तो इसका मतलब है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है और वोटर लिस्ट में नाम के लिए आपको दोबारा रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यदि आपका नाम लिस्ट में आता है, तो आप वोट देने के लिए योग्य हैं।

वोटर के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको फॉर्म 6 भरना होगा और इसके इलेक्ट्रोल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर को जमा करना होगा। जिसके बाद आपका नाम वोटर के तौर पर रजिस्टर कर लिया जाएगा। फॉर्म 6 को आप ऑन लाइन भी भर सकते हैं।

सबसे पहले आपको www.eci.nic.in पर या चीफ इलेक्ट्रोल ऑफिसर की वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।  साइन अप करें के आप यूजरनेस और पासवर्ड प्राप्त कर सकते हैं।  अपनी एक पासपोर्ट साइज कलर फोटो को उसके स्थान पर अपलोड करें।  अपना एड्रेस प्रूफ और उम्र की पुष्टि के लिए डाक्यूमेंट अपलोड करें। अगर आप ये सब अपलोड नहीं कर पा रहे हैं, तो आप बूथ लेवल ऑफिसर यानी बीएलओ से संपर्क करें। वह आपके घर ये सभी डॉक्यूमेंट कलेक्ट कर लेगा।

इसके अतिरिक्त चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन एप जारी किया है। जो ना केवल नागरिकों को वोटर लिस्ट में उनका नाम तलाशने में मदद करेगा, बल्कि इस एप की मदद से नागरिक फॉर्म सब्मिट, वोटर आईडी कार्ड स्टेटस, शिकायत दर्ज करना और रिप्लाई प्राप्त कर सकते हैं। चुनाव के संबंध में सभी दिशा निर्देश आपको इस एप पर मिल जाएंगे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …