हिन्देश कुमार यादव।छत्तीसगढ बोर्ड परीक्षा सिर पर है।वार्षिक परीक्षा की घंटी बज चुकी है।अगला महीना मार्च विद्यार्थियो के लिए बहुंत ही खास रहने वाला है।क्योकि 1 मार्च से कक्षा 10वीं एंव 2 मार्च से कक्षा 12वीं की परीक्षाएं शुरु होने वाला हैं।विद्यार्थियों ने पुरे साल मेहनत कर ज्यादा से ज्यादा अंक प्राप्त करना चाह रहे है।क्योंकी इनके नंबर से ही पता चलेगा की उनकी तैयारी कैसी थी।वही आगे पढाई का मार्ग प्रशस्त होगा।प्रश्नो के उत्तर देने के पूर्व भी आप बहुत ही सावधानी बरतें।ताकि कोई गलती नहीं हो।इस वर्ष आयोजित होने वाला बोर्ड कक्षा का परीक्षा के दी जाने वाली उत्तर पुस्तिका मे बदलाव की गयी है।पहले से ही उत्तर पुस्तिका आवश्यक जानकारियां लिखे रहेगा।सिर्फ कौन सा सेट परीक्षा मे मिला है।उसका उल्लेख उत्तर पुस्तिका मे करना है।वही पर्याप्त पेज वाला उत्तर पुस्तिका दी जाएगी।पूरक उत्तर पुस्तिका किसी भी विद्यार्थियो को प्रदान नही की जाएगी।किसी भी प्रश्न का उत्तर देते समय प्रश्न पत्र को बहुत ही ध्यान से पढ़ने बेहद जरुरी है।उसको पूरी तरह से समझ लेंवे।आपसे क्या पूछा जा रहा है।उसको जान लेवे।अधिकांश बार विद्यार्थी यहां गलत कर बैठते हैं,प्रश्न कुछ दूसर होता है।वही विद्यार्थी उत्तर कुछ और दे रहे होते हैं।क्योंकि वो पहले प्रश्न को ही ठीक से नहीं पढे रहते है।खुद ही सोच लिया की शायद यही पूछा जा रहा है।गलत उत्तर देने से आपको नंबर नहीं मिलेगा।इसलिए सबसे पहले प्रश्न पत्र को ही ध्यान से पढ़ लेवे।प्रश्नो के उत्तर देते समय चौकन्ना रहें,छोटी छोटी गलतियां नहीं करें,पुरे ध्यान से लिखें।बोर्ड परीक्षा में उत्तर पुस्तिका लिखने के लिए एक निश्चित समय होता है।आपको कभी भी 1 मिनट का भी ज्यादा समय नहीं मिलेगा।समय पूरा होते ही आपके उत्तर पुस्तिका को ले ली जाएगी।भले ही आपने आधा उत्तर लिखा हो या आपको उत्तर अच्छी तरीके से आता हो।आपको इस बात का बहुंत ही ज्यादा ध्यान रखना होगा,की निश्चित समय में ही आपने प्रत्येक प्रश्न का उत्तर देना है।अगर आपने देर किया तो आप प्रश्नो के उत्तर देने से वंचित हो जाएंगे।वही परिणाम होगा की सिर्फ समय के आभाव में ही आपका उत्तर छूट गया और फिर आप उस विषय में नंबर नहीं ला पाएंगे।शायद आपको पता है,कि एक एक नंबर बहुंत ही ज्यादा महत्व रखते है।हो सकता है,आपके आधे नंबर से आपका ग्रेड ख़राब हो सकता है,हो सकता है,आपके आधे नंबर के चलते ही आपके दोस्त आपसे ऊपर हो जाएंगे, हो सकता है आपके आधे नंबर के चलते ही आप टॉपर होने से चूक सकते हैं। आप खुद ही सोचिए कि आपका आधा नंबर भी कितना महत्वपूर्ण है।रीचेक से आप आधे क्या 7 नंबर तक बढ़ा सकते हैं।छोटी-छोटी गलतियां को आप ठीक कर सकते हैं। इसलिए रीचेक अवश्य कीजिएगा।कभी भी भूल कर भी ये ना सोचें की गलतियां नहीं हुई होगी। ये बहुत ही महत्वपूर्ण है।परीक्षा देते समय इम्प्रैशन जमाने की कोशिश नहीं करें।आपके दोस्त लिख रहे हैं की नहीं आपको कुछ भी मतलब नहीं होनी चाहिए।ये भी ना सोचने की कोई आपको देख रहा है की नहीं, लोग क्या सोच रहे होंगे,आप सिर्फ अपने आप पर ही ध्यान लगाएं, नहीं तो आपके लिए बहुंत ही भारी पड़ सकता है।आपकी थोड़ी सी गलती आपकी जिन्दगी बर्बाद कर सकती हैं।आपकी इज्जत ख़राब हो सकती है।आपके व्यवहार के चलते आपका नाम समाज में खराब हो जाएगा।आप के परिजन और आपके दोस्त या आपके स्कूल में आपकी इमेज कितनी गिर जाएगी,आप खुद ही अंदाजा लगा लीजिए।उसके बाद आपको कानूनी कार्रवाही का भी सामना करना पड़ सकता है।आपको परीक्षा से भी निष्काषित किया जा सकता है।इसलिए कभी भी परीक्षा दिलाने के दौरान इशारेबाजी नहीं करें,नकल नहीं करें।आप जितना भी कर सकते है।उतना करने का प्रयास कीजिए।आप बिल्कुल बेहतरीन परिणाम लाने मे सफल हो सकेंगे।
ऊपर लिखे गए बिन्दुओ को आप सभी विद्यार्थी बहुंत ही अच्छे तरीके से याद रखिए,ध्यान से परीक्षा देंवे,अपना भविष्य को संवारिए,आप सभी अच्छे अंक के साथ उत्तीर्ण होने मे सफलता अर्जित करे यही मेरा सभी विद्यार्थियो को शुभकामना है…आप सभी कक्षा 10 वी एंव कक्षा 12 वी के विद्यार्थियो को एच के पी 24 न्यूज डॉट कॉम की तरफ से बहुंत बहुंत बोर्ड परीक्षा की शुभ कामनाएं…..