मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।स्थानीय जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले 108 ग्रामो मे आज 23 जनवरी से 29 जनवरी तक ग्राम सभा का आयोजन की जानी है।जिसमे शामिल होने के लिए शिक्षाविद हिन्देश ने ग्रामीणो से अपील की है।श्री यादव ने कहा है कि पंचायतों के काम-काज में आम जनता की सक्रिय भागीदारी की दृष्टि से ग्राम सभाओं की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।जहां ग्राम पंचायतों के काम-काज का हिसाब जनता के सामने रखा जाता है।वहीं ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है।इसके साथ ही गांवों के विकास के लिए भावी कार्य-योजना का प्रारूप भी ग्राम सभा में जनता से प्राप्त सुझावों के अनुसार तैयार किया जाता है।जनपद से जारी परिपत्र में 23 जनवरी से ग्राम सभाओं का आयोजन के लिए बिन्दुवार दिशा-निर्देश दिए गए हैं।परिपत्र के अनुसार ग्राम सभा का आयोजन ग्राम पंचायत के प्रत्येक गांव में की जानी है।जिसके लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त कर दी गयी है।वही कौन-कौन सा गांव मे किस-किस तिथि को ग्राम सभा होना है।उसका भी सूची जारी कर दी गयी है।परिपत्र में 23 जनवरी से 29 जनवरी तक होने वाला ग्रामसभाओं के लिए विचारणीय विषयों की कार्य-सूची भी जारी कर दी गई है।इसमें कहा गया है कि अभी होने वाला ग्रामसभा में पूर्व बैठक में पारित संकल्पों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा।वित्तीय वर्ष 2017-18 एंव 2018-19 में ग्राम पंचायत में विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत कार्याें के नाम, प्राप्त राशि, स्वीकृत राशि और व्यय तथा कार्याें की ताजा स्थिति के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा स्वच्छता कार्यक्रमों के तहत घरों में निर्मित और निर्माणाधीन शौचालयों की प्रगति एंव उसके उपयोग के संबंध में समीक्षा की जाएगी।ग्रामसभा में जनता के बीच नरेगा से संबंधित कार्याें और उनमें रोजगार की मांग तथा उपलब्धता पर भी चर्चा होगी।परिपत्र में सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत पेंशन योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण और इन योजनाओं के हितग्राहियों के सत्यापन की कार्रवाई भी ग्राम सभाओं में की जानी है।स्वामी आत्मानंद वाचनालय की पुस्तकें ग्रामीणों को उपलब्ध कराने के बारे में भी ग्रामसभा में चर्चा होगी। इसके अलावा आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों के लिए पोषण आहार वितरण, कुपोषण की स्थिति, टीकाकरण और अंधत्व निवारण सहित बच्चों की देखभाल और उनके संरक्षण के लिए प्रचलित नियमों और अधिकारों विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। फाइलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों तथा ग्रीष्मकालीन बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में भी बताया जाएगा। परिपत्र के अनुसार कृषि विभाग के मैदानी अधिकारी और कर्मचारी ग्राम सभाओं में ग्रामीणों से चर्चा करके खेतों में फसल अवशिष्टों को नहीं जलाने की सलाह देंगे।निस्तार सुविधा और पेयजल की समुचित व्यवस्था, ग्राम पंचायतों द्वारा करारोपण, लगाये गये करों की वसूली की स्थिति, लघु वनोपज संग्रहण और उनसे प्राप्त राजस्व, गौण खनिजों की रायल्टी, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन दुकानों के काम-काज, जरूरतमंद व्यक्तियों को ग्राम पंचायतों द्वारा आवंटित अनाज और उससे लाभान्वितों की संख्या, राजस्व विभाग से संबंधित अविवादित नामांतरण के मामलों की ताजा स्थिति, जन-मृत्यु और विवाह पंजीयन जैसे विषयों पर भी ग्रामसभाओं में चर्चा की जाएगी।इसके अलावा ग्राम पंचायत स्थानीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर अन्य विषयों को भी ग्रामसभा की कार्य सूची में शामिल कर सकते हैं।परिपत्र में शासन के सभी विभागों को ग्राम सभाओं में अपनी विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दी गयी हैं।