बिलासपुर(टीम हिन्देश कुमार यादव/एचकेपी 24 न्यूज)।जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत ऐसे गरीब परिवारों को घर मुहैया कराया जा रहा है।जिनका सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना 2011 की पात्र परिवार की सूची में नाम दर्ज है तथा ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत सभी बेघर और जीर्ण-शीर्ण घरों में रहने वाले परिवार को आवास निर्माण हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। हितग्राहियों के खातें में राशि हस्तांतरित करने के उपरांत, राशि का सही जगह उपयोग हो अर्थात जारी राशि से आवास का ही निर्माण कार्य कराया जाये इसके लिए सतत मानिटरिंग की जा रही है। हितग्राही प्रेरित होकर प्राप्त राशि से आवास निर्माण कार्य करा रहे है और अगले स्तर में जियोटैग कराकर आगे की किश्त की राशि प्राप्त करते जा रहे है।
59123 आवास स्वीकृत, 54416 आवास पूर्ण हो चुके
जिले में योजनांतर्गत अब तक कुल 59123 आवासों की स्वीकृति की गई है, जिसमें 54416 आवासों को पूर्ण करा लिया गया है। पूर्ण हो चुके आवासों में हितग्राही अपने परिवार के साथ रह रहे है। परिवार को अपने कच्चे आवासों से मुक्ति मिली और अपने पक्का आशियाने में खुशहाल जिंदगी बसर कर रहे है।
संभावित लक्ष्य
स्थायी प्रतिक्षा सूची में शेष बचे 43915 हितग्राही व आवास प्लस के 36630 हितग्राही कुल 80545 आवास के हितग्राहियों को इस वित्तीय वर्ष में आवास की स्वीकृति प्रदान किया जाना संभावित है। शासन से दिशा निर्देश प्राप्त होने के पश्चात् इन हितग्राहियों का आवास स्वीकृत कर राशि जारी करने की कार्यवाही की जावेगी।
राशि का विवरण
योजनांतर्गत स्वीकृत हितग्राहियों को 120000/- की राशि विभिन्न स्तर पर जियो टैगिंग के आधार पर सीधा हितग्राहियों के खाते में एफटीओ के माध्यम से आधार लिंक खातों में राशिा प्रदान किया जाता है। प्रथम किश्त की राशि 25000/- स्वीकृति के पश्चात्, द्वितीय किश्त की राशि 40000/- प्लींथ स्तर पर, तृतीय किश्त की राशि 40000/- छत स्तर पर, चतुर्थ किश्त की राशि 15000/- आवास पूर्ण होने पर प्रदान किया जाता है।
अभिसरण
मनरेगा योजनांतर्गत-आवास योजनांतर्गत स्वीकृत हितग्राहियों का मनरेगा योजनांतर्गत 90 मानव दिवस का रोजगार मुहिया कराते हुए मनरेगा योजनांतर्गत मजदूरी भुगतान किया जाता है।
स्वच्छ भारत मिशन (शौचालय) योजनांतर्गत- आवास योजनांतर्गत स्वीकृत हितग्राहियों के आवास में पूर्व से शौचालय न होने के स्थिति में स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत शौचालय प्रदाय किया जाता है।
उज्जवला योजना से गैस कनेक्शन-आवास योजनांतर्गत स्वीकृत हितग्राहियों को धुंआ से मुक्ती हेतु उज्जवला योजनांतर्गत गैस कनेक्शन प्रदाय किया जाता है।
बिजली कनेक्शन-आवास योजनांतर्गत स्वीकृत हितग्राहियों के आवास में बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाता है।
नल-जन योजनांतर्गत-आवास योजनांतर्गत स्वीकृत हितग्राहियों के आवास में नल-जल योजनांतर्गत हितग्राहियों के आवास में जल व्यवस्था किया जाता है।
स्व-सहायता समूह में जोड़ने का प्रावधान- आवास योजनांतर्गत स्वीकृत हितग्राहियों के परिवार के किसी एक सदस्य को स्वयं सहायता समूह में जुड़ने का प्रावधान किया जाता है।