Breaking News

जांजगीर-चांपा:-रोजगार दिवस में दी ग्रामीणों को मनरेगा अधिकारों की जानकारी,,,मनरेगा में 50 दिवस कार्य कर चुके मजदूरों से मंगाए गए 25 दिवस रोजगार के मांग का आवेदन पत्र…

सुनिल बर्मन@जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज).महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में 7 दिसम्बर को रोजगार दिवस मनाकर जॉबकार्डधारियों, ग्रामीणों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही ऐसे जॉबकार्डधारी परिवार जिन्होंने 50 दिवस रोजगार प्राप्त कर लिया है, उनको चिन्हांकित किया गया। चिन्हांकित सूची के आधार पर 25 दिवसों के रोजगार की मांग का आवेदन प्राप्त किया गया।जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तीर्थराज अग्रवाल ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा राज्य कार्यालय से मिले निर्देश के अनुसार प्रत्येक माह ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन किया जाना है। 7 दिसम्बर को भी प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार दिवस आयोजन करने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी को दिए गए थे। रोजगार दिवस के माध्यम से जॉबकार्डधारी परिवारों को मनरेगा के तहत मिलने वाले अधिकारों से अवगत कराया गया। इसी तारतम्य में जनपद पंचायत अकलतरा की ग्राम पंचायत पकरिया (झूलन) में आयोजित रोजगार दिवस में सहायक प्रचार-प्रसार अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार यादव ने मनरेगा जॉबकार्डधारी परिवारों, ग्रामीणों, राशन दुकान पर आए हितग्राहियों से चर्चा की। इस दौरान मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों में ग्रामीणों की सहभागिता अधिक से अधिक बढ़ाने कहा। रोजगार दिवस आयोजन के दौरान ग्रामीणों ने मनरेगा के कार्यों में रोजगार प्राप्त करने के लिए मांगपत्र भी भरकर दिए। रोजगार दिवस में सरपंच श्री मनीष सिंगसार्वा, तकनीकी सहायक सुश्री सारिका ठाकुर, बीएफटी श्री परिक्षित लहरे, सचिव श्री राजा, रोजगार सहायक श्री रूपेश श्रीवास शामिल हुए। इसके अलावा जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत जेवरा, ससहा, नवागढ़ जपं के पचेड़ा, गोधना, जैजैपुर के सेंदुरस, सक्ती जपं के जुडगा,  बलौदा जपं के कंडरा, चारपारा, बम्हनीडीह के पिपरदा आदि में रोजगार दिवस मनाया गया।

मार्च तक विशेष आयोजन

दिसम्बर 2019 से मार्च 20120 तक रोजगार दिवस के दौरान विशेष रूप से मनाया जाएगा। जनवरी 2020 में आयोजित होने वाले रोजगार दिवस में वर्ष 2019-20 में 75 दिवस रोजगार प्राप्त करने वाले जॉबकार्डधारियों का पहचान कर, उनकी सूची बनाई जाएगी। रोजगार दिवस के अवसर पर उनसे 25 दिवसों के रोजगार की मांग का आवेदन प्राप्त किया जाएगा। इस प्रकार 100 दिवस के रोजगार दिवसों की कार्ययोजना के अनुरूप कार्य प्रारंभ किये जायेंगे। फरवरी 2020 में आयोजित होने वाले रोजगार दिवस के दौरान नागरिक सूचना पटल (सीआईबी) की उपयोगिता उसमें प्रदर्शित की जाने वाली जानकारियां एवं उसकी सुरक्षा के प्रति प्रत्येक ग्रामीण को बताया जाएगा। मार्च 2020 में ग्राम पंचायत स्तर पर संधारित होने वाले 7-रजिस्टर्स के बारे में ग्रामीणों को अवगत कराया जावेगा एवं अद्यतन 7-रजिस्टर्स को ग्रामीणों के अवलोकन हेतु रखा जायेगा। इसके अलावा भी अन्य विषयों पर प्रत्येक माह होने वाले रोजगार दिवस में चर्चा की जाएगी। जिपं सीईओ ने बताया कि रोजगार दिवसों के आयोजन अवधि में यदि त्रिस्तरीय पंचायतराज चुनाव की आचार संहिता की घोषणा होती है, तो ऐसी स्थिति में आयोजन स्थगित किया जावेगा तथा आचार संहिता की घोषणा की समाप्ति उपरांत रोजगार दिवस का आयोजन आगामी माह में आयोजित किए जाएंगे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …