जैजैपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।शासकीय प्री.मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास दतौद का अधीक्षक छात्रावास में रात्रि के समय निवास नहीं कर रहा है।अनुपस्थित बच्चो का उपस्थिति दर्ज कर राशि के गड़बड़ी किए जाने की आशंका जताया जा रहा है।छात्रावास अधीक्षक का छात्रावास में रात्रि के समय निवास करने सुनिश्चित करवाने एवं बच्चो के उपस्थिति पंजी का सत्यापन करवा कर उपस्थिति पंजी में उपस्थित दर्ज किए गए बच्चो से जानकारी लेकर सत्यापन कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने जनशिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन,आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास,कलेक्टर एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को पत्र लिखा है।
Oplus_131072
HKP24News Online News Portal

