नई दिल्ली(एचकेपी 24 न्यूज)।पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं की सीबीआई जांच की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में बहुत कुछ हो रहा है।’’
शीर्ष अदालत ने यह टिप्पणी उस समय की जब याचिकाकर्ता वकील और भाजपा नेता गौरव भाटिया ने न्यायमूर्ति ए के सीकरी, न्यायमूर्ति एस ए नजीर और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ से कहा कि भाजपा के तीन कार्यकर्ताओं की पिछले साल पश्चिम बंगाल में हत्या की गई और पुलिस ने इसमें से एक मामले को खुदकुशी की घटना बताते हुए मामला बंद करने की रिपोर्ट सौंपी है।
पीठ ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल में बहुत कुछ हो रहा है।’’
पश्चिम बंगाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने जवाब दिया, ‘‘सीबीआई में भी बहुत कुछ हो रहा है…और यह (भाटिया की याचिका) सब दरअसल राजनीति है।’’
उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत को इस मामले के तथ्यों पर गौर नहीं करना चाहिए क्योंकि यह निचली अदालत का काम है।
अदालत ने इस मामले में आगे की सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तारीख तय की।