जैजैपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।उप डाकघर मे अहसान के तरह कर रहे कर्मचारी कार्य,पोस्ट करने का काउंटर में अनुभवविहीन कनिष्ठ नौसिखिया का ड्यूटी लगाने विलम्ब से हो रहा पोस्ट का कार्य,करंटयुक्त अनेकों तार के समीप पोस्ट काउंटर का मुख्य व्दार होने से हर पल हादसा का संभावना,उप डाकघर में आनलाईन भुगतान सुविधा उपलब्ध नहीं होने एवं चिल्हर नहीं होने के स्थिति निर्मित होने पर ग्राहकों को लौटा रहे वापस,उप डाकघर का प्रिंटर मशीन से स्पष्ट साफ अक्षर से प्रिंटेड नहीं मिल रहे रसीद,हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने अधीक्षक डाकघर बिलासपुर संभाग को उप डाकघर जैजैपुर के मनमानी कार्य शैली अपनाने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं व्यवस्था में सुधार लाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal





