डभरा(एचकेपी 24 न्यूज)।शा.प्रा.शा.नवापारा (म) के नव निर्मित शाला भवन को विगत लगभग 05 वर्षो से गोदाम सोसायटी के रुप में उपयोग की जा रही है।बच्चो ने एक दिवस भी उनके लिए बनाए गए नए शाला भवन का उपयोग नहीं किया है।नव निर्मित शाला भवन को सम्बंधित प्रधान पाठक को हैंडओवर नहीं की गयी है।जुगाड के शापूमाशा का भवन में पाली व्यवस्था के तहत् शाप्राशा के बच्चे पढ़ाई लिखाई करने को मजबूर हो रहे हैं।बच्चो को उनका हक से विगत 05 वर्षो से वंचित करवाते हुए शाला भवन का गोदाम सोसायटी के रुप में उपयोग करवाने वाले व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के साथ ही तत्काल शाला भवन में संचालित किए जा रहे गोदाम सोसायटी का संचालन बन्द करवा कर उक्त भवन में शा.प्रा.शा.के बच्चो का कक्षा संचालन शुरु करवाने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal



