जैजैपुर( एचकेपी 24 न्यूज)।ग्राम कचन्दा का प्री.मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास में डीएमएफ(जिला खनिज संस्थान न्यास मद) से 17.06 लाख रुपए की लागत से अभी हाल ही मे निर्माण करवाए गए अहाता भ्रष्टाचार का भेंट चढ गया है।नवनिर्मित अहाता मे निर्माण कार्य पूर्ण होने का कुछ ही दिवस पश्चात् जगह-जगह दरारे उभरने शुरु हो गया है।निर्माण एजेंसी का शेष भुगतान पर तत्काल रोक लगवाते हुए अहाता निर्माण कार्य का गुणवत्ता तकनीकी जांच करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला खनिज संस्थान न्यास जिला सक्ती को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal


