जैजैपुर(एचकेपी 24 न्यूज)।संकुल प्रभारी एवं शैक्षिक सम्वन्यक के द्वारा बीना नियमानुसार राशि का व्यय किए कागजी खानापूर्ति कर मिलीभगत करते हुए वित्तीय अनियमितता किए जाने की शिकायत प्राप्त होने पर आरटीआई से मांगी गई जानकारी में प्राप्त बिल वाउचर एवं केशबुक का अवलोकन करने उपरांत वित्तीय अनियमितता किए जाने की आशंका बढ़ने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने वित्तीय वर्ष 2020-21,2021-22,2022-23,2023-24,2024-25 का सीआरसी अनुदान मद के राशि का संकुल स्त्रोत केन्द्र समग्र शिक्षा आमगांव का जिला स्तरीय विशेष जांच टीम गठित कर भौतिक सत्यापन करवा कर नियमानुसार उचित करने के लिए कलेक्टर एवं डीईओ को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal

