पिछले लम्बे समय से हरदीडीह के नहर पार किनारे पडे बिजली के खम्भे अब होने लगे क्षतिग्रस्त
डभरा(एचकेपी 24न्यूज)।जिम्मेदारो का अनदेखी के कारण किस तरह से सरकारी सम्पत्ति का नुकसान होता है।उसका एक उदाहरण हरदीडीह के समीप नहर किनारे देखने को मिला।जहां पिछले लम्बे समय से करीब तीन नग बिजली खम्भा पडा हुआ है।जो पहले तो उपयोगी लायक था।लेकिन अब जिम्मेदारो का अनदेखी के कारण धीरे-धीरे बिजली खम्भा क्षतिग्रस्त होने लगा है।अगर जिम्मेदार शीघ्र ही ध्यान नही देते हैे।उस स्थिति मे सभी बिजली का खम्भा क्षतिग्रस्त होकर अनुपयोगी हो जाएगा।
HKP24News Online News Portal
