वेलिंगटन(एचकेपी 24 न्यूज)। कमर की चोट से जूझ रहे न्यूजीलैंड के अनुभवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का भारत के खिलाफ रविवार को पांचवें वनडे में खेलना संदिग्ध है। उनकी गैर मौजूदगी में कोलिन मुनरो का खेलना तय है।गुप्टिल को शनिवार को अभ्यास के दौरान थ्रो करते हुए चोट लगी। न्यूजीलैंड के फिजियो विजय वल्लभ और सुरक्षा मैनेजर टैरी मिनिश उन्हें बाहर लेकर गए तो वे काफी दर्द में दिखे।उनकी गैर मौजूदगी में कोलिन मुनरो का खेलना तय है। भारत पांच मैचों की श्रृंखला पहले तीन मैच जीतकर अपने नाम कर चुका है। न्यूजीलैंड ने चौथा वनडे जीता।
HKP24News Online News Portal