Breaking News

SPORT NEWS:-इंग्लैंड के खिलाफ वेस्टइंडीज ने की वापसी

नार्थ साउंड(एचकेपी 24 न्यूज)। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में खराब शुरुआत से उबरते हुए 85 रन की बढत बना ली जबकि उसके चार विकेट बाकी है।पहले दिन इंग्लैंड को पहली पारी में 187 रन पर आउट करने के बाद वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 30 रन से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर उसने छह विकेट खोकर 272 रन बना लिए थे। उसे 85 रन की बढत हासिल है जबकि उसके चार विकेट बाकी हैं।डेरेन ब्रावो 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्राड ने 28 ओवर में 42 रन देकर तीन विकेट लिए। मोईन अली ने दो विकेट चटकाए जिसमें क्रेग ब्रेथवेट (49) का विकेट शामिल है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000