जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)। शैक्षिक अनुसंधा न एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी ) आने वाले दिनों में सभी कक्षाओं के प्रश्न पत्रों का मॉडल आंसर जारी करेगा। इसके आधार पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा। आंकलन की गुणवत्ता जांचने के लिए 10 फीसदी उत्तर पुस्तिकाओं की रेंडम चेकिंग भी की जाएगी। प्राइमरी और मिडिल स्कूल की परीक्षा की तिथि के साथ ही मूल्यांकन पैटर्न भी जारी किया है।इसके अनुसार अब आधा या एक बटे चार नंबर नहीं दिए जाएंगे। इसके स्थान पर पूर्ण अंक जैसे एक, दो, तीन आदि नंबर देने होंगे। जारी टाइम टेबल के अनुसार पहली बार कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक की एक साथ 4 अप्रैल से हो रही परीक्षा में छात्रों से प्रत्येक विषय में 15-15 सवाल पूछे जाएंगे। प्राइमरी के छात्रों को सवालों को हल करने के लिए दो-दो घंटे और मिडिल स्कूल के छात्र-छात्राओ को ढाई घंटे दिए जाएंगे। परीक्षा का मॉडल राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने किया है। प्रश्न पत्र भी एससीईआरटी ने ही बनाए हैं। इसके मुद्रण और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारियों को दी गई है। उत्तर पुस्तिकों के मूल्यांकन के लिए संकुल समन्वयकों को प्रभारी बनाया गया है। वे अपने संकुल को छोड़कर किसी अन्य संकुल के मूल्यांकन केंद्र के अध्यक्ष होंगे। एक संकुल की उत्तर पुस्किाओं का मूल्यांकन दूसरे संकुल में किया जाएगा।मूल्यांकन केंद्रों में भेजी जाने वाली उत्तर पुस्तिकाओं का निर्धारण बीईओ को करना होगा। उन्हें इसकी सूची बनाकर मूल्यांकन शुरू होने के पहले जिला कार्यालय भेजना होगा। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा।पहली से दूसरी तक के छात्रों की तीन विषयों हिंदी, अंग्रेजी और गणित की परीक्षा होगी। प्रत्येक पर्चे के लिए 30-30 अंक निर्धारित किए गए हैं। तीसरी से पांचवीं तक के छात्रों के लिए एक अलग पर्यावरण अध्ययन जोड़ा गया है। उनके पर्चे 50-50 अंक के होंगे। छठवीं से आठवीं तक के छात्रों के विषय हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक अध्ययन होंगे। प्रत्येक पर्चे सौ-सौ अंक के होंगे। इसी आधार पर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया जाएगा।प्रत्येक छात्रों का रोल नंबर 10 अंकों का होगा। इसी नंबर को छात्रों को उत्तर पुस्तिका में लिखना होगा। पहली से लेकर पांचवीं तक के छात्रों के रोल नंबर लिखने का काम पर्यवेक्षकों को करना होगा। इससे संबंधित पत्रकों को भरने के लिए हिंदी के अक्षर या शब्दों का नहीं बल्कि अंग्रेजी के अक्षरों और शब्दों का उपयोग करना होगा। इसमें उनका हस्ताक्षर होना अनिवार्य है। पर्यवेक्षकों को तय करना होगा कि विद्यार्थी पत्रक में पूछी गई सारी जानकारी लिखे हों।
Check Also
मालखरौदा-सक्ती:-उप स्वास्थ्य केन्द्र सपिया में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी(सीएचओ) के व्दारा नियमित रुप से सम्बंधित उप स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थित होकर नियमानुसार चिकित्सीय कार्य नही किए जाने की जन शिकायत प्राप्त होने पर अव्यवस्था में सुधार लाने नियमानुसार उचित कार्यवाही करने जन शिकायत निवारण विभाग छत्तीसगढ़ शासन को हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन के व्दारा पत्र लिखने के पश्चात् मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सक्ती ने खण्ड चिकित्सा अधिकारी मालखरौदा को पत्र जारी कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने दिए निर्देश…
Listen to this मालखरौदा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।उप स्वास्थ्य केन्द्र सपिया में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी(सीएचओ) …