मालखरौदा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।शासकीय प्राथमिक विद्यालय कटारी(मालखरौदा)में शाला अनुदान राशि का छात्र-छात्राओं के हित का दृष्टिकोण से व्यय नहीं करते हुए नाश्ता,जलेबी एंव चाय खरीदी करने में राशि का व्यय करने की लगातार पालको से शिकायत प्राप्त होने पर सूचना का अधिकार कानून 2005 का उपयोग कर जानकारी मंगाए जाने पर शाला अनुदान राशि का उपयोग छात्र-छात्राओं का हित के दृष्टिकोण से व्यय नहीं करते हुए नाश्ता,जलेबी एंव चाय खरीदी करने स्पष्ट होने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने उक्त विद्यालय का शिक्षा सत्र 2020-21 एंव 2021-22 के समस्त वित्तीय अभिलेखो का सत्यापन करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर एंव डीईओ को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal

