डभरा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।मंगलवार 10 जनवरी 2022 को दोपहर करीब 3 बजे का समय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांसा(डभरा)का कक्षा 12 वी में अध्ययनरत् दो छात्राओ के ऊपर एसिड गिरने का प्रकरण में उच्च स्तरीय विशेष जांच टीम गठित कर सुक्ष्म जांच करवाते हुए सम्बंधित जिम्मेदार विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने एंव एसिड प्रकरण का भविष्य में किसी भी शासकीय विद्यालय में पुनर्रावृत्ति नहीं होने देने के लिए हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने पीएमओ, सीएमओ,सीएस,डीपीआई, कलेक्टर एंव जेडीई को पत्र लिखा है।श्री बर्मन शासन-प्रशासन को लिखे अपने पत्र में उल्लेख किया है कि लेख है,कि विश्वसनीय सूत्र के माध्यम से मुझको जानकारी प्राप्त हुआ है,कि छत्तीसगढ़ राज्य के सक्ती जिला का डभरा विकासखण्ड अंतर्गत आने वाला ग्राम कांसा में संचालित होने वाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार 10 जनवरी 2023 को कक्षाओ का संचालन जारी होने के दौरान दोपहर करीब 3 बजे कक्षा 12 वी कला संकाय में पढ़ने वाली 2 छात्राओ ने अलमारी साफ करने अलमारी खोलने की कोशिश कर रहे थे।मगर अलमारी का दरवाजा जंग लगने के कारण जाम था।झटके से अलमारी खोलने पर अलमारी में रखा एसिड की बोतल नीचे गिर गई और छात्रा के चेहरे में छिटक गया।इस हादसे में दोनों छात्राएं गंभीर रूप सें झुलस गई।घटना की सूचना परिजनों को दी गई।तब परिजनों ने दोनों छात्रा को उपचार के लिए डभरा का स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती करवाया।दो छात्राओं में से एक छात्रा आंचल बंजारे का चेहरा एसिड से झुलस गया है।आंचल को बुधवार 11 जनवरी 2023 को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है।वहीं दूसरी छात्रा किरण यादव का हाथ झुलसा है।जो बहुंत ज्यादा गंभीर नहीं है।इसलिए किरण का उपचार डभरा में ही चल रहा है।एसिड सें दोनों छात्राओं के झुलसने के बाद भी विद्यालय प्रबंधन ने मामले को दबाने के लिए किसी को सूचना नहीं दी और न ही छात्राओं के उपचार की पहल किया।सूत्रो के जरिए उक्त जानकारी का विद्यालय से बाहर आने के बाद उच्च अधिकारियों ने मामले को संज्ञान लेकर शिक्षा विभाग का अधिकारी को मामले की जानकारी लेने के निर्देश दिए।घटना मे घायल छात्राओं के उपचार के लिए भी निर्देशित की गयी।इस तरह का मामला डभरा विकासखण्ड क्षेत्र का शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे पहले कभी भी मेरा जानकारी में नहीं हुआ है।पहली बार डभरा विकासखण्ड क्षेत्र के किसी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में इस तरह का मामला हुआ है।ऐसे मामला का भविष्य में पुनर्रावृत्ति नहीं होने देने के लिए उचित कदम उठाए जाने की अति आवश्यकता है।इसके साथ ही सम्बंधित जिम्मेदार विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ भी उच्च स्तरीय विशेष जांच टीम गठित कर उक्त प्रकरण का सूक्ष्म जांच करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही किए जाने की अति आवश्यकता है।इस प्रकरण को लेकर भिन्न-भिन्न बातें चौक चौराहा पर हो रहा है।अनेकों सवाल उठाकर जवाब तालाश करने आम जनता प्रयासरत् है।अभी भी अनेको सच बातो को विद्यालय प्रबंधन व्दारा छिपा कर हकीकत को सामने आने देने से रोकने प्रयासरत् होने का संदेह आम जनताओ व्दारा व्यक्त की जा रही है।उच्च स्तरीय विशेष जांच टीम व्दारा दोनो पीड़िता छात्राओं,विद्यालय में उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं एंव विद्यालय में उपस्थित संस्था प्रमुख सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओ का अलग-अलग एक-एक कर बयान दर्ज किए जाने पर वास्तव में जो एसिड प्रकरण में हुआ,वो हकीकत सामने आ सकेगा।जिसके आधार पर दोषियो के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के साथ-साथ ही भविष्य मे कभी भी किसी भी विद्यालय में ऐसा प्रकरण का पुनर्रावृत्ति नहीं होने देने आवश्यक कार्यवाही की जा सके।अतःआपसे अनुरोध है,कि उक्त प्रकरण में सूक्ष्म जांच करवा कर सम्बंधित जिम्मेदार विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ नियमानुसार उचित कार्यवाही कर आपके व्दारा किए गए कार्यवाही से मुझको पत्र व्यवहार कर अवगत करवाईएगा।
HKP24News Online News Portal

