मालखरौदा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।बासीन(मालखरौदा) का सब्जी/धान का फसल लगाए जाने वाला उपजाऊ भूमि के समीप करीब 07 एकड़ भूमि में जमीन से बहुंत ऊंचाई तक फ्लाई ऐश(डस्ट)पिछले लम्बे समय से डंप किए जाने से डंप किए फ्लाई ऐश(डस्ट)का तेजी के साथ फैलाव होने एंव हवा में उड़ने से उत्पन्न होने वाला जन समस्या के सम्बंध मे लगातार जन शिकायत प्राप्त होने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने पीएमओ,सीएमओ,सीसीपीसीबी दिल्ली,एमएससीपीबी दिल्ली,सीसीईसीबी रायपुर,एमएससीईसीबी रायपुर,आरओसीईसीबी बिलासपुर एंव कलेक्टर को पर्यावरण विभाग की एक विशेष जांच टीम गठित कर जांच टीम से मौके का निरीक्षण करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal










