जांजगीर-चांपा:-पंजीकृत अशासकीय सामाजिक संगठन हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन टीम द्वारा शनिवार 04 दिसम्बर को विशेष शासकीय विद्यालयो का दौरा करने के दौरान शैक्षणिक जिला सक्ति के मालखरौदा विकासखण्ड क्षेत्र में संचालित होने वाला शास.प्राथ.शाला बरपाली,शास.प्राथ.शाला बासीन,शास.पू.मा.शाला बासीन,शास.उन्न.प्राथ.शाला भांठागांव बासीन,शास.प्राथ.शाला रनपोटा एंव शास.प्राथ.शाला इंदिरा आवास मिरौनी के सभी शिक्षको तथा शास.प्राथ.शाला भुतहा के प्रभारी प्रधान पाठिका का शनिवार को शाला संचालन शुरु किए जाने का निर्धारित समय सुबह 07:30 बजने के पश्चात् भी शाला में नही मिले उपस्थित,लापरवाही बरतने एंव मनमानी करने वाले शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने बीईओ मालखरौदा को लिखा पत्र…
December 5, 2021
227 Views