जांजगीर-चांपा(हिन्देश की पाठशाला 24 न्यूज)।विद्यार्थियो के लिए शिक्षा सत्र 2019-20 के पहले ही दिन यानी सोमवार 24 जून को अधिकांश स्कूलों में बच्चों एंव शिक्षकों की संख्या नगण्य रही।कुछ स्कूूल समय से पहले बंद हो गए,तो जो खुले वहां बच्चे एंव शिक्षक कम पहुंचे।शासन का दावा था कि शिक्षक घर-घर जाकर 6 से 14 वर्ष के ऐसे बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा में लाने की कोशिश करेंगे।जो पढ़ाई से दूर हो चुके हैं।जब पालको के जरिए वाट्सएप से जानकारियां आने शुरु हुआ तो पता चला जो बच्चे स्कूल गये थे।वो शिक्षकों के नहीं आने के कारण समय से पहले घर चले गए।शिक्षा की ऐसी स्थिति से कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं।पहले दिन एचकेपी 24 न्यूज एंव हिन्देश की पाठशाला निःशुल्क जन-जागरुकता प्रयास टीम को पालको व्दारा वाट्सएप के जरिए फोटो सहित मिली जानकारी अनुसार मालखरौदा विकासखण्ड अंतर्गत आने वाला ग्राम आमनदुला के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला सिरसागढ का ताला आज सोमवार 24 जून को अभी तक यानी सुबह 10:30 बजे तक नही खुला है।बच्चे विद्यालय खुलने का इंतजार कर रहे है।लापरवाही बरतने वाले शिक्षको के खिलाफ कार्रवाही होने चाहिए।इस तरह से पालको ने फोटो सहित अपना संदेश को भेजा था।
इसी तरह मालखरौदा विकासखण्ड अंतर्गत आने वाला गांव सुलौनी का डोंगहाडेरा के शासकीय प्राथमिक शाला के मुख्य दरवाजा का ताला आज सोमवार 24 जून को सम्भवतःस्वीपर व्दारा खोल दी गयी है।लेकिन अभी तक यानी सुबह 10:50 बजे तक शिक्षको का अता-पता नही है।विद्यार्थी विद्यालय आ रहे है।विद्यालय मे किसी भी शिक्षक के उपस्थिति नही होने के कारण विद्यार्थी अपने-अपने घर वापसी हो रहे है।इस तरह का लापरवाही बरतने वाले शिक्षको के खिलाफ कार्रवाही होने चाहिए।इस तरह का संदेश फोटो सहित पालको ने भेजा।
जैजैपुर विकासखण्ड के सेन्दुरस गांव के शासकीय प्राथमिक शाला पण्डरीपानी सेन्दुरस का दरवाजा आज सोमवार 24 जून को सुबह 11:30 बजे के स्थिति मे नही खुला है।बच्चे स्कूल मे ताला लटके देख अपने-अपने घर वापस जाने को मजबूर हो रहे है।सरकारी विद्यालय का स्तर नीचा करने वाले लापरवाह शिक्षको के खिलाफ कडी कार्रवाही की जाने का आवश्यकता है।इस तरह का संदेश पालको ने फोटो सहित भेजा था।
शिक्षको व्दारा निर्धारित समय मे विद्यालय का संचालन शुरु नही करने से पालको नाराजगी जाहिर कर लापरवाह शिक्षको के खिलाफ उचित कार्रवाही करने का निवेदन किया।
HKP24News Online News Portal


