धमतरी(एचकेपी 24 न्यूज)।तेज गर्मी पड़ रही है। दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक जा रहा है। सूर्य के तेवर को देखते हुए लोग घरों में दुबक कर रहने को मजबूर हैं। गर्मी बढ़ते देख स्कूलों का समय भी बदल दिया गया है। स्कूलों के समय में दूसरी बार बदलाव किया है। अप्रैल के शुरू में स्कूल सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक किया गया था।सुबह 10 बजे के बाद अत्यधिक गर्मी महसूस हो रही है। इसका असर छोटे बच्चों पर ज्यादा पड़ रहा था। बच्चे स्कूल नहीं आ रहे थे। बढ़ती गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के समय में फिर बदलाव किया है। अब सुबह 7.30 से 9.30 बजे तक कक्षाएं लगेंगी।आंगनबाड़ी सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक लग रही हैं। आंगनबाड़ियों में भी बच्चों की उपस्थिति बहुत कम हो गई है। इसका कारण गर्मी और शादी सीजन को बता रहे हैं। आंगनबाड़ियों में सीलिंग पंखा है, जो सुबह 9 बजे के बाद गर्म हवा देने लगता है। बच्चों के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पसीने से तरबतर हो रहे हैं। बच्चे गर्मी में रोने लगते हैं। इस कारण पालक भी अपने बच्चों को आंगनबाड़ी नहीं भेज रहे हैं।शासकीय कर्मचारी, स्कूलों के टीचर समेत अन्य कामकाजी लोग घरों से बाहर निकलने के पहले चेहरे को स्कार्फ से ढंककर निकल रहे हैं। बुधवार को दिन का अधिकतम पारा 41 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में पारा 42 से 43 डिग्री तक पहुंच सकता है।
Check Also
सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…
🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …
HKP24News Online News Portal