Breaking News

जांजगीर-चाम्पा:-अपर कलेक्टर ने ली मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक…

जांजगीर-चांपा(एचकेपी 24 न्यूज)।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज बनसोड़ की निर्देश पर अपर कलेक्टर ए के घृतलहरे ने आज सोमवार 8 अप्रैल को अपने चेम्बर स्थित सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति के कार्यो के बारे में जानकारी दी। बैठक में उन्होने कहा कि इलेक्ट्रानिक एवं प्रिंट मीडिया की मानिटरिंग के लिए 5 सब कमिटियां गठित की गई है। इन कमिटियो द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित समाचारों एवं विज्ञापनो पर नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रानिक मीडिया पर विज्ञापन का पूर्व प्रमाणन जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी द्वारा दी जाती है। प्रिंट मीडिया के लिए केवल मतदान दिवस और मतदान दिवस के एक दिन पूर्व प्रसारित होने वाले विज्ञापनों का पूर्व प्रमाणन जिला स्तरीय कमेटी द्वारा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के विपरीत पाये जाने पर किसी विज्ञापन को प्रकाशन और प्रसारण की अनुमति नहीं दी जाएगी। पेड न्यूज की सूचना मिलने पर रिटर्निंग  आफिसर द्वारा प्रत्याशी को नोटिस जारी की जाएगी। प्रत्याशी 48 घंट के अंदर अपना पक्ष रखेगा।  जवाब नहीं मिलने की स्थिति में एक पक्षीय निर्णय कमेटी द्वारा ली जाएगी। प्रत्याशी के असहमत होने पर वह 48 घंटे के अंदर राज्य स्तरीय एमएमसी कमेटी में अपील कर सकेगा। जारी विज्ञापन अथवा पेड न्यूज को डीएव्हीपी दर से निर्वाचन व्यय निर्धारित करते हुए व्यय लेखा समिति को कमेटी द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …