Breaking News

श्रीनगर-एक और पुलवामा! जम्मू के बनिहाल में जवाहर टनल के पास सेंट्रो कार में ब्‍लास्‍ट, जवानों की गाड़ी क्षतिग्रस्‍त…

श्रीनगर(एचकेपी 24 न्यूज)।नेशनल हाइवे पर शनिवार सुबह एक सेंट्रो कार में ब्‍लास्‍ट हो गया. ब्‍लास्‍ट के चलते कार में आग लग गई. घटना जवाहर टनल के पार बनिहाल के पास हुई. जहां ब्‍लास्‍ट हुआ, वहां से सुरक्षाबलों का दस्‍ता गुजर रहा था. बताया जा रहा है कि कार ने बस को टक्‍कर मारी और आगे जाकर उसमें ब्‍लास्‍ट हो गया. इस बस में भी 40 से अधिक सीआरपीएफ जवान सवार थे. अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. ब्‍लास्‍ट की सूचना पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. सूचना पर सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं. मौके से एलपीली सिलेंडर भी बरामद किया गया है. कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.

ANI

@ANI
Jammu & Kashmir: A blast has occurred in a car in Banihal, Ramban. More details awaited.

दूसरी ओर, ANI के अनुसार, सीआरपीएफ सूत्रों का कहना है कि प्रथम दृष्‍दया घटना सिलेंडर ब्‍लास्‍ट से जुड़ा माना जा रहा है. सुरक्षाबलों का दस्‍ता विस्‍फोट से काफी दूर था और इसे आतंकी घटना नहीं मान सकते. जानकारी के अनुसार, धमाके के बाद सीआरपीएफ दस्‍ते की गाड़ी को नुकसान पहुंचा है. सुरक्षाबलों का दस्‍ता श्रीनगर से जम्‍मू आ रहा था.जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मालिक ने कहा- बनिहाल हमला वेरिफार्इ नहीं हुआ है. घटना की जांच की जा रही है. बता दें कि पुलवामा में भी सुरक्षाबलों का दस्‍ता गुजरते वक्‍त ही ब्‍लास्‍ट हुआ था. विस्‍फोटकों से भरी गाड़ी आकर सुरक्षाबलों की गाड़ियों से टकरा गई थी और थोड़ी ही देर बाद वहां का मंजर भयानक हो गया था. पुलवामा में 40 जवान शहीद हुए थे. उसके बाद से राज्‍य में सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गई हैं. उसके बाद भी सेंट्रो कार में विस्‍फोट से कई सवाल पैदा हो रहे हैं, हालांकि अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं हुआ है कि इसमें आतंकी एंगल है या नहीं.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सक्ती:- हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ हिन्देश कुमार यादव का औचक दौरा में शा.प्रा.शाला इंदिरा आवास सेरो(मालखरौदा) में पदस्थ दो शिक्षकों में से एक शिक्षक का बूथ लेवल आफिसर आफिसर एवं अभिहित अधिकारी दोनों शिक्षको का एसआईआर निर्वाचन कार्य में ड्यूटी लगने के कारण शाला का तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होते देख कर एसडीएम को पत्र लिख कर अपने अधिकार क्षेत्र सम्बंधित विकासखण्ड के बीईओ से आवश्यक चर्चा कर एसआईआर कार्य के कारण तालाबंदी होने का स्थिति निर्मित होने वाले समस्त शा.प्रा.शालाओ का जानकारी मंगा कर उन शालाओं में तालाबंदी नही होने देने समीपस्थ शा.पू.मा.वि. के एक शिक्षक को तत्कालिक रुप से उन शालाओ का संचालन करने जिम्मेदारी सौंपने आदेश जारी करवाने की मांग…

🔊 Listen to this सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के चीफ …