Breaking News

नई दिल्ली-तिहाड़ की जेल नंबर-8 बनी ‘मिनी कश्मीर’…

नई दिल्ली(एचकेपी 24 न्यूज)।तिहाड़ की विभिन्न जेलों में बंद कश्मीरी कैदियों को एक ही जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। यह जेल नंबर-8 है। इसके बाद से इस जेल को ‘मिनी कश्मीर’ नाम से भी जाना जाने लगा है। इस जेल में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल तमाम कश्मीरी कैदियों को भी बंद किया गया है। तिहाड़ जेल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही राज्य के रहने वाले कैदियों को किसी एक ही जेल में इकट्ठा करके रखा गया हो।सूत्र तिहाड़ जेल प्रशासन के इस कदम को ठीक नहीं मान रहे हैं लेकिन जेल प्रशासन का कहना है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है बल्कि अब इनके ऊपर निगरानी और सुरक्षा रखना दोनों ही आसान हो जाएंगे। इनके ऊपर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही है। बताया जाता है कि तिहाड़ की विभिन्न जेलों में बंद इन कश्मीरी कैदियों को पुलवामा हमले के बाद एक ही जेल में इकट्ठा करके रखने का फैसला किया गया। इसके बाद जिस-जिस जेल में कश्मीरी कैदी बंद थे, उन सभी को जेल नंबर-8 में शिफ्ट कर दिया गया। इनमें जेल नंबर-7, 3 और जेल नंबर-4 समेत कई अन्य जेलों में कश्मीरी कैदी बंद थे।
वैसे, इस मामले में जेल अधिकारियों का कहना है कि कश्मीरी कैदियों की यह शिफ्टिंग पुलवामा हमले की वजह से नहीं की गई है। इसका कारण कुछ और है जिसे मीडिया में डिस्क्लोज नहीं किया जा सकता। हालांकि सूत्रों का कहना है कि असल में पुलवामा हमले के बाद से देशभर में कश्मीरियों के ऊपर हमले होने के डर की बात देखते हुए इनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने की बात कही गई थी, जिसे देखते हुए तिहाड़ जेल में भी बंद तमाम कश्मीरी कैदियों को एक ही जेल में ला दिया गया।सूत्रों का कहना है कि इससे एक गलत प्रभाव यह भी पड़ सकता है कि सारे एक जगह इकट्ठा होने से इनमें जो कुख्यात अपराधी हैं, उन्हें देश के खिलाफ या अन्य किसी आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने की साजिश रचने का भरपूर मौका मिल जाएगा। इसकेे अलावा जेल के अंदर इनके गैंग और मजबूत हो जाएंगे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रायगढ़:-आवास दिवस के अवसर पर जनपद पंचायत रायगढ के ग्रामों में हुआ कार्यक्रम…

🔊 Listen to this रायगढ़(एचकेपी 24 न्यूज @सुनिल कुमार बर्मन)।आवास दिवस के अवसर पर जनपद …