जम्मू-कश्मीर(एचकेपी 24 न्यूज)।भारतीय वायुसेना की तरफ से मंगलवार तड़के पीओके में आतंकियों के प्रशिक्षण शिविरों को ध्वस्त करने से बौखलाए पाकिस्तान ने शाम को पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर के कई गांवों के साथ ही सेना की अग्रिम चौकियों पर भयंकर गोलाबारी शुरू कर दी। गोलाबारी इतनी जबरदस्त थी कि बालाकोट से करीब 70 किलोमीटर दूर पुंछ नगर में भी धमाके सुनाई पड़ रहे थे।पाकिस्तान ने शाम को करीब 4:40 बजे बालाकोट सेक्टर में सेना की अग्रिम चौकियों और बसूनी, सनदोत, भनेतर, बालाकोट, डेरी, डिबसी आदि रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी हथियारों से गोलाबारी शुरू कर दी। शाम को करीब 6:10 बजे पाकिस्तान ने कृष्णा घाटी में भी गोलाबारी शुरू कर दी थी।उधर, पाकिस्तान ने मंगलवार की शाम करीब चार बजे नौशेरा सेक्टर में भी सीजफायर का उल्लंघन किया। उसने सेना की अग्रिम चौकियों के साथ ही नौशेरा सेक्टर के नंब और कड़ाली इलाकों में छोटे-बड़े हथियारों से गोलाबारी शुरू कर दी। भारत की तरफ से मुंहतोड़ जवाब मिलने पर आधे घंटे बाद यानी साढ़े चार बजे पाकिस्तानी बंदूकें शांत हो गईं।शाम को करीब छह बजे पाकिस्तान ने पूरे नौशेरा सेक्टर में दोबारा गोलाबारी शुरू कर दी। इस दौरान उसने पुखरनी, सरया, नंब, कड़ाली, बाबा खोड़ी, कलाल, पोखरा, मीनका महादेव आदि रिहायशी इलाकों के अलावा सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाते हुए भयंकर गोलाबारी शुरू कर दी। गोलाबारी की आवाज 25 किलोमीटर दूर नौशेरा तक सुनाई पड़ रही थी।इससे पहले पाकिस्तान ने सोमवार की देर रात करीब सवा दो बजे नौशेरा सेक्टर में बाबा खोड़ी व कलाल क्षेत्र में सीजफायर का उल्लंघन किया था। सुबह साढ़े पांच बजे तक दोनों तरफ से गोलाबारी होती रही। गोलाबारी की आवाज नौशेरा तक सुनाई पड़ रही थी।
बीएसएफ की कार्रवाई ने रेंजर ढेर
आईबी पर कानाचक्क सेक्टर में पाकिस्तान को सीजफायर का उल्लंघन करना महंगा पड़ गया। बीएसएफ की 89 बटालियन की जवाबी कार्रवाई में उसका एक रेंजर ढेर हो गया। रेंजर पाकिस्तान की 2 चिनाब रेजीमेंट का था। सोमवार को पाकिस्तान ने अखनूर के कानाचक्क सेक्टर में बीएसएफ की गोलपत्तन पोस्ट पर फायरिंग की थी। यह फायरिंग पाकिस्तान की कुल्लियां वजीर पोस्ट से सोमवार को पहले 11 बजे और फिर दोपहर 01 बजे से शाम 04 बजे तक की। बीएसएफ ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। इस कार्रवाई में पाकिस्तानी रेंजर के मारे जाने की पुष्टि मंगलवार को पाकिस्तान के समाचार पत्रों से हुई। गोलाबारी के बाद से सीमा सुरक्षा बल के जवान और भी चौकस हो गए हैं। सीमावर्ती ग्रामीणों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।