मालखरौदा(एचकेपी 24 न्यूज)।मिशन मेला के नीलामी ठेका से प्रति वर्ष करीब 10.00 लाख रुपए प्राप्त होने वाला राशि का नियमानुसार व्यय करने के बजाय गड़बड़ी किए जाने लगातार शिकायत प्राप्त होने पर हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने विगत पांच वित्तीय वर्ष 2020-2021,2021-22,2022-23,2023-24 एवं 2024-25 का मिशन मेला के नीलामी का ठेका से प्राप्त होने वाले राशि सम्बंधित केशबुक एवं बिल वाउचर का सत्यापन तथा रजिस्टर में मिशन मेला के नीलामी का ठेका से प्राप्त राशि का उपयोग किए गए दर्शाए गए विभिन्न कार्यो एवं खरीदी किए गए सामग्री का भौतिक सत्यापन करवा कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal
