डभरा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।पूर्व विधानसभा प्रत्याशी 36-चन्द्रपुर विधानसभा क्षेत्र एंव हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के संस्थापक हिन्देश कुमार यादव ने शुक्रवार 08 दिसम्बर 2023 को चन्द्रपुर विस.क्षेत्र के डभरा विखं.अंतर्गत आने वाला ग्राम बालपुर में संचालित होने वाला आंगनबाड़ी केन्द्र बेलपाली के बच्चों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जानने के साथ-साथ ही वर्तमान वास्तविक व्यवस्था को लेकर चर्चा कर जानकारी लिया।उक्त आंबा केन्द्र का भ्रमण कर वर्तमान वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।आंबा भवन असुरक्षित जर्जर स्थिति में देखने को मिला।जिसकी रिपोर्ट आगे फार्वड करने की बात श्री यादव द्वारा कहा गया।
बिजली सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुविधाएं लगभग-लगभग शून्य देखने को मिली।महज 04 बच्चे उक्त आंबा केन्द्र में मौके पर उपस्थित मिले।उस स्थिति से रुबरु होकर श्री यादव ने कहा कि बच्चों का शत् प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करवाने पर जोर देवे।ऐसा व्यवस्था बिल्कुल भी चलने लायक नहीं है।नौनिहालों का हित के दृष्टिकोण से यथा संभव कार्य करने के लिए कहा गया।
HKP24News Online News Portal









