जैजैपुर-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैजैपुर का समीप बिना डिग्री एंव बिना डिप्लोमा कक्षा 12 वी पास युवक व्दारा बालाजी पैथोलॉजी लैब का संचालन किए जाने का लगातार प्राप्त होने वाला शिकायत का जांच करवाकर नर्सिंग होम एक्ट के तहत् नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के लिए हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन(रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने पीएमओ,सीएमओ,संचालक स्वास्थ्य सेवायें,कलेक्टर एंव सीएमएचओ को पत्र लिखा है।
HKP24News Online News Portal

