मालखरौदा-सक्ती:-मनरेगा के तहत् किए जा रहे ग्राम बोडासागर का कुलबा भांठा तालाब निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन एंव ट्रेक्टर का उपयोग किए जाने के प्रकरण में जांच कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एंव सीईओ जिला पंचायत को लिखा पत्र…
February 19, 2023162 Views
मालखरौदा-सक्ती(एचकेपी 24 न्यूज)।मनरेगा के तहत् किए जा रहे ग्राम बोडासागर का कुलबा भांठा तालाब निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन एंव ट्रेक्टर का उपयोग किए जाने के प्रकरण में जांच कर नियमानुसार उचित कार्यवाही करने हिन्देश एजुकेशन हेल्थ एण्ड वेलफेयर फाउण्डेशन (रजिस्टर्ड) के अध्यक्ष सुनिल कुमार बर्मन ने कलेक्टर एंव सीईओ जिला पंचायत को पत्र लिखा है।